कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण गैर शिक्षक कर्मचारियों के चुनाव स्थगित

Non Teaching Employees Union हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला में गैर शिक्षक कर्मचारियों के चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय में पहले चुनाव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया था। इसके मुताबिक 28 अप्रैल को चुनाव प्रस्तावित थे।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:03 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:03 AM (IST)
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण गैर शिक्षक कर्मचारियों के चुनाव स्थगित
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला में गैर शिक्षक कर्मचारियों के चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिए हैं।

शिमला, जागरण संवाददाता। Non Teaching Employees Union, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला में गैर शिक्षक कर्मचारियों के चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय में पहले चुनाव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया था। इसके मुताबिक 28 अप्रैल को चुनाव प्रस्तावित थे। सोमवार तक नामांकन पत्र भरे जाने थे। शनिवार को नामांकन पत्र तो संभावित प्रत्याशियों ने ले लिए थे, लेकिन इन्हें भरा नहीं था। इस पर अंतिम फैसला कुलपति पर छोड़ा था।

कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार के सोमवार को विश्वविद्यालय आने के बाद गैर शिक्षक कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। बैठक में चर्चा की गई कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण चुनाव करवाना, क्या सही रहेगा। इसके बाद चुनाव को स्थगित करने का फैसला कर लिया।

बैठक के बाद प्रशासन की ओर से लिखित आदेश भी जारी कर दिए गए। हालांकि एक समय तीनों ही राजनीतिक दल के समस्त कर्मचारियों ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली थी। चुनाव में कौन प्रत्याशी किस पद पर लड़ेगा, इसका पूरा खाका तैयार था, लेकिन नामांकन पत्र भरने के लिए प्रशासन के फैसले का इंतजार था। हालांकि चुनाव करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कोई अनुमति नहीं ली थी।

chat bot
आपका साथी