नोबेल कम्‍यूनिटी फाउंडेशन 10 फरवरी को बडूखर में करेगी 10 किलोमीटर मैराथन का आयोजन

Nobel Community Foundation Badukhar Marathon नोबेल कम्यूनिटी फाउंडेशन बडूखर के सौजन्य से युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए व नशों से दूर रखने के उद्देश्य से 10 फरवरी को मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 08:54 AM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 08:54 AM (IST)
नोबेल कम्‍यूनिटी फाउंडेशन 10 फरवरी को बडूखर में करेगी 10 किलोमीटर मैराथन का आयोजन
नोबेल कम्यूनिटी फाउंडेशन बडूखर के सौजन्य से 10 फरवरी को मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।

बडूखर, जेएनएन। नोबेल कम्यूनिटी फाउंडेशन बडूखर के सौजन्य से युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए व नशों से दूर रखने के उद्देश्य से 10 फरवरी को मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ सुबह एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम व एसएचओ इंदौरा सुरिंदर धीमान द्वारा हरी झंडी दिखाकर बडूखर से शुरू होगी व भोग्रवां में इसका समापन होगा। जीतने वाले प्रतिभागियों को नकद राशि व पहले बीस स्थान पर आने वाले युवाओं को टी शर्ट भी भेंट की जाएंगी। आठ किलोमीटर मैराथन में प्रतिभागियों को जगह-जगह पर पानी के अलावा रिफ्रेशमेंट के साथ मुस्कान अस्‍पताल के सौजन्य से एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध रहेगी। पुरस्कार वितरण में विजय बाकोलिया, नीरज ठाकुर व अन्य गण्‍यमान्य मौजूद रहेंगे। नोबेल कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने कहा इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को शारीरिक रूप से फिट रखने के साथ उनमें सड़क सुरक्षा नियमों व पुलिस व प्रशासन के नियमों को जानने को मौका भी मिलेगा।

chat bot
आपका साथी