मनाली में पर्यटकों की भीड़ के आगे बोनी हुई व्यवस्था, घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहे पर्यटक

दो दिन बाद जैसे ही मौसम साफ हुआ तो बर्फ से ढके पर्यटन स्थलों की ओर पर्यटकों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। एक साथ हजारों की संख्या में पर्यटक वाहन अटल टनल के पार जा पहुंचे। ओवर टेक कर वाहन चालकों ने ट्रेफिक जाम को बढ़ावा दिया।

By Richa RanaEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 03:30 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 03:30 PM (IST)
मनाली में पर्यटकों की भीड़ के आगे बोनी हुई व्यवस्था, घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहे पर्यटक
लाचार ट्रैफिक व्‍यवस्‍था के कारण मनाली में पर्यटक लंबी कतारों में खड़े रहे।

मनाली, जागरण संवाददाता। दो दिन बाद जैसे ही मौसम साफ हुआ तो बर्फ से ढके पर्यटन स्थलों की ओर पर्यटकों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। एक साथ हजारों की संख्या में पर्यटक वाहन अटल टनल के पार जा पहुंचे। दो दिन पर्यटन स्थल बंद रहने के कारण यह तो पहले ही तय था कि पर्यटकों का सैलाब उमड़ेगा बावजूद इसके प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था पर्यटकों की भीड़ के आगे बोनी साबित हो गई। दोनों जिलाें की ओर से लाचर व्‍यवस्‍था के चलते तीन से चार किलोमीटर लंबा जाम लगा। पुलिस जवान कम होने के चलते ओवर टेक कर वाहन चालकों ने ट्रेफिक जाम को बढ़ावा दिया।

मनाली की ओर धुंधी पुल से अटल टनल के साउथ पोर्टल तक जाम लगा जबकिं लाहुल की ओर भी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त न होने व सड़क किनारे बर्फ के ढेर होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी। हालांकि धूप खिलने के चलते लोगों को ठंड से अधिक परेशानी नहीं हुई लेकिन ट्रैफ़िक जाम की समस्या से जूझना पड़ा। ताजा बर्फ़बारी के बाद मनाली में पर्यटन कारोबार बढ़ने की उम्मीद है।

डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने बताया कि खराब मौसम के कारण तीन दिन से पर्यटक अटल टनल की ओर नहीं भेजे। मौसम खुलते ही हजारों की संख्या में पर्यटकों ने अटल टनल का रुख किया। बाबजूद इसके पुलिस जवानों ने ट्रैफिक व्यवस्था को सही किया और पर्यटकों को अटल टनल के साउथ पोर्टल तक पहुंचाया।

दूसरी ओर लाहुल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बताया कि एक साथ उमड़ी पर्यटकों की भीड़ से नार्थ पोर्टल में ट्रैफिक जाम की समस्या गहराई। उन्होंने कहा कि ट्रेफ़िक व्यवस्था को सुचारू करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी