पठियार सहकारी सभा डिपो में राशन लेने में उड़ी शारीरिक दूरी की धज्जियां

लोग अभी भी वैश्विक महामारी कोरोना को‌ हल्के में ले रहे हैं। शुक्रवार को नगरोटा बगवां ब्लॉक की‌ दी पठियार कृषि सहकारी सभा सीमिति द्वारा संचालित डिपो में सुबह नौ बजे से ही लोगों की राशन लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:02 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:02 AM (IST)
पठियार सहकारी सभा डिपो में राशन लेने में उड़ी शारीरिक दूरी की धज्जियां
कृषि सहकारी सभा के डिपो में शारीरिक दूरी को नजर अंदाज किया गया।

योल, जेएनएन। समूचे देश में कोरोना संक्रमण के दिन प्रतिदिन मामले बढ़ रहे है‌ं। सरकार इससे लड़ने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी है। लेकिन लोग अभी भी इस वैश्विक महामारी को‌ हल्के में ले रहे हैं। शुक्रवार को नगरोटा बगवां ब्लॉक की‌ दी पठियार कृषि सहकारी सभा सीमिति द्वारा संचालित डिपो में सुबह नौ बजे से ही लोगों की राशन लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

जिसमें शारीरिक दूरी को नजर अंदाज किया गया। इसके चलते वुद्धिजीवी वर्ग सवाल उठा रहा है ।कि इस तरह लोगो का राशन‌ लेना कहीं महंगा न पड़ जाए। इन लोगों का कहना है कि  सभा प्रबंधन को चाहिए कि इस संकट की घड़ी राशन‌ लेने वालों को वार्ड स्तर पर 50-50 के ग्रुप मे‌ वुलाए ताकि संक्रमण से बचा जा सके। वहीं सभा की सचिव सपना चौधरी ने बताया कि इस सम्बन्ध में सैल्ज मैं को हिदायत दे दी है।

chat bot
आपका साथी