अंगदान से बड़ा नहीं कोई महादान

जागरण संवाददाता धर्मशाला राष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को टांडा मेडिकल का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:36 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:36 PM (IST)
अंगदान से बड़ा नहीं कोई महादान
अंगदान से बड़ा नहीं कोई महादान

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : राष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को टांडा मेडिकल कालेज में कार्यक्रम का आयोजन टांडा मेडिकल कालेज के डा. राकेश चौहान एसोसिएट प्रोफेसर सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन व उनकी टीम की ओर से किया गया। टांडा नर्सिग स्कूल की छात्राओं व प्रशिक्षु डाक्टरों की ओर से राष्ट्रीय अंगदान दिवस के मौके पर रैली निकाली गई। इस मौके पर पोस्टर कंपीटीशन और रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज के प्राचार्य भानु अवस्थी रहे। डा. राकेश चौहान व उपस्थित सभी डाक्टरों ने जनसाधारण से यह अपील की है, कि अंगदान के महत्व को समझें और लोगों में अंगदान करने की भावना पैदा करने में मदद करें, क्योंकि शरीर मृत्यु के उपरांत निष्क्रिय हो जाता है। यदि समय रहते उसके महत्वपूर्ण अंगों को सुरक्षित कर लिया जाए तो यह अंग आम जरूरतमंद कई जिंदगियों नई जिदगी दे सकती हैं। इस मौके पर मेडिकल कालेज टांडा की तरफ से अंगदान करने वाले परिवारों को स्मृति चिन्ह देकर उनका धन्यवाद किया गया और इन परिवारों के सदस्यों ने अपने अनुभवों को सभी के सामने प्रस्तुत किया और अंगदान करने के प्रति समाज को जागरूक करने की अपील की, जिसमें जोगेंद्र कुमार ने अपने पुत्र पंकज कुमार जिनकी मृत्यु हादसे में हो गई थी के आर्गन दान किए हैं। डा. राजेश शर्मा ने संतोष शर्मा के आर्गन डोनेट किए हैं। इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल भानु अवस्थी, डिप्टी डायरेक्टर, डाक्टर राकेश चौहान अंगदान करने वाले परिवारों के सदस्य व अन्य डाक्टर आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी