राहत की बात, हिमाचल में तीन माह बाद कोरोना से कोई मौत नहीं

हिमाचल में वीरवार को तीन माह बाद कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में कोरोना के 128 नए मामले आए। वहीं कोरोना संक्रमित 159 लोग स्वस्थ हुए हैं। कोरोना के एक्टिव केस कम होकर 1307 रह गए हैं।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 10:07 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 10:07 PM (IST)
राहत की बात, हिमाचल में तीन माह बाद कोरोना से कोई मौत नहीं
तीन माह बाद कोरोना संक्रमण से प्रदेश में किसी की मौत नहीं हुई. प्रतीकात्मक

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल में वीरवार को तीन माह बाद कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में कोरोना के 128 नए मामले आए। वहीं, कोरोना संक्रमित 159 लोग स्वस्थ हुए हैं। कोरोना के एक्टिव केस कम होकर 1307 रह गए हैं।

प्रदेश के दो जिलों चंबा में 255 जबकि शिमला में कोरोना के 203 एक्टिव केस हैं। अन्य जिलों में कोरोना के 200 से कम एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 203245 हो गई है। इनमें से 198441 लोग अब तक स्वस्थ हुए हैं। शिमला में 24, चंबा 23, सोलन 19, कांगड़ा व मंडी 15-15, बिलासपुर 14, हमीरपुर सात, किन्नौर चार, कुल्लू, लाहुल स्पीति व ऊना में दो-दो और सिरमौर में कोरोना का एक नया मामला आया है। कांगड़ा में 47, मंडी 25, शिमला 23, चंबा 14, सिरमौर 12, बिलासपुर 10, ऊना नौ, कुल्लू आठ, किन्नौर छह, सोलन चार और हमीरपुर में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति स्वस्थ हुआ है।

कांगड़ा जिले में वीरवार को 15 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही 47 ने वैश्विक महामारी को मात दी है। उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने बताया कि जिले में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 168 हैं। सभी संक्रमितों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है। होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को दवाएं तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों पर भी शारीरिक दूरी का पालन करें और मास्क जरूर पहनें। उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए लोग जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित हैं।

आज 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगेगी वैक्सीन

हिमाचल प्रदेश को केंद्र से कोविड वैक्सीन की डोज नहीं मिल पाई है। वैक्सीन की डोज नौ जुलाई को मिलने की उम्मीद है। इस कारण प्रदेश में नौ जुलाई को सिर्फ 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ही वैक्सीन लग पाएगी।

chat bot
आपका साथी