एनआइओएस ने रद की परीक्षाएं

संवाद सहयोगी धर्मशाला राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) ने कोरोना संक्रमण अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 03:16 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 03:16 AM (IST)
एनआइओएस ने रद की परीक्षाएं
एनआइओएस ने रद की परीक्षाएं

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) ने कोरोना संक्रमण और शिक्षार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सार्वजनिक परीक्षाएं कर दी हैं। क्षेत्रीय निदेशक डा. रचना भाटिया ने बताया कि मूल्यांकन के लिए मानदंड तैयार किए गए हैं और इनके आधार पर ही परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा। परिणाम शिक्षार्थियों के पूर्व में उत्तीर्ण विषयों एवं शिक्षक अंकित मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई परिणाम से संतुष्ट नहीं होगा तो उसे हालात सामान्य होने पर परीक्षा का मौका दिया जाएगा।

.....................

जेलों में बनाए जाएंगे अध्ययन केंद्र

एनआइओएस अब प्रदेश की जेलों में भी अध्ययन केंद्र स्थापित करेगा। डा. रचना भाटिया ने बताया कि शैक्षिक पाठ्यक्रमों के अलावा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के प्रवेश एवं परीक्षा शुल्क को माफ किया गया है। जेलों से शुल्क न लेने का प्रावधान किया गया है। कैदियों को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की अध्ययन सामग्री निश्शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

....................

121 केंद्रों में होगी डीएलएड की प्रवेश परीक्षा

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) सत्र 2021-23 के लिए 18 जुलाई को 121 केंद्रों में परीक्षा का संचालन करेगा। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 20071 ने आवेदन किया था और इनमें से 18226 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट में जाकर 14 जुलाई से एप्लीकेशन नंबर व डेट आफ बर्थ डालकर प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी