Breaking Result NIOS एनआइओएस ने घोषित किया 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम, ऐसे देख सकते हैं परिणाम

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) ने जून 2021 में आयोजित माध्यमिक (10वीं) एवं उच्चतर माध्यमिक (12वीं) की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इन परीक्षाओं में दसवीं कक्षा में कुल 118869 शिक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। जिनमें 107745 शिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:50 PM (IST)
Breaking Result NIOS एनआइओएस ने घोषित किया 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम, ऐसे देख सकते हैं परिणाम
शिक्षा बोर्ड ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान का परिणाम घोषित कर दिया है।

 धर्मशाला, संवाद सहयोगी। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) ने जून 2021 में आयोजित माध्यमिक (10वीं) एवं उच्चतर माध्यमिक (12वीं) की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इन परीक्षाओं में दसवीं कक्षा में कुल 1,18,869 शिक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। जिनमें 1,07,745 शिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 68416 पुरुष जबकि 39314 महिलाएं तथा 15 ट्रांसजेंडर थे। वहीं 12वीं में 1,69,748 शिक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। इनमें 1,34,466 शिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें 93258 पुरुष जबकि 41184 महिलाएं व 24 टांसजेंडर थे। 

एनआइओएस की क्षेत्रीय निदेशक डा. रचना भाटिया के मुताबिेक शिक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम संस्थान की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा शिक्षार्थी डीजीलॉकर की वेबसाइट पर भी परिणाम देखा जा सकता है। उन्होंने जानकारी दी कि जून 2021 की परीक्षार्थी में जो शिक्षार्थी असफल रहे हैं, वह अक्टूबर/नवंबर 2021 में आयोजित होने वाली आगामी परीक्षा के लिए 16 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा करवा सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम द्वारा परीक्षा फीस जमा करने के लिए पोर्टल राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन के माध्यम से परीक्षा शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। शिक्षार्थी विलंब शुल्क से बचने के लिए समय से निर्धारित शुल्क जमा करें। बिना विलंब शुल्क के 27 जुलाई से 16 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा होगा। 17 अगस्त से 26 अगस्त तक 100 रुपये प्रति विषय विलंब शुल्क तथा 27 अगस्त से 6 सितंबर तक 1500 रुपये समेकित विलंब शुल्क सहित परीक्षा शुल्क जमा करवा पाएंगे।

chat bot
आपका साथी