भरमौर विधानसभा क्षेत्र में नौ अतिरिक्त सहायक मतदान केंद्र

भरमौर विधानसभा क्षेत्र में सहायक मतदान केंद्रों की स्थापना को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के कारण नौ सहायक मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं ।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:09 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:09 PM (IST)
भरमौर विधानसभा क्षेत्र में नौ अतिरिक्त सहायक मतदान केंद्र
मंडी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए बैठक। प्रतीकात्मक जागरण आर्काइव

चंबा, संवाद सहयोगी। भरमौर विधानसभा क्षेत्र में सहायक मतदान  केंद्रों की स्थापना को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त कार्यालय चंबा में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्षेत्र में सहायक मतदान केंद्र बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के कारण नौ सहायक मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं और यह मतदान केंद्र वहां बनाए जा रहे हैं जिन मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या 950 से अधिक है।

उपायुक्त ने बताया कि मतदान केंद्र 10 महालियत में एक सहायक मतदान केंद्र पंचायत घर किलाड़ के कक्ष नंबर-तीन व 12- घंघीत के लिए सहायक मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला करयास (मिगयाणी) व  47 किलोड़ के लिए सहायक मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लिहल कोठी (10 वीं श्रेणी कक्ष) व 64- मैहला के लिए सहायक मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैहला कक्ष नंबर-पांच व 66-फागड़ी के लिए सहायक मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला  मंहौता कक्ष नंबर 172, तूर के लिए सहायक मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला तूर कक्ष नंबर तीन व 115-भरमौर-11 के लिए सहायक मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या भरमौर पांचवीं श्रेणी कक्ष व 129-चन्हौता के लिए सहायक मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंहौता कक्ष-दो व 139 कुलेठ के लिए सहायक मतदान केंद्र राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला कुलेठ कक्ष-एक में बनाए जा रहे हैं।

इसके अलावा तीन मतदान केंद्र जिनके भवन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, उनके स्थान पर नए मतदान केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं यह मतदान केंद्र 134- सांह राजकीय उच्च विद्यालय सांह के स्थान पर पंचायत घर सांह सभा कक्ष व 143- घड़ो राजकीय प्राथमिक पाठशाला घड़ो के स्थान पर पटवार खाना घड़ो व 147- उरना राजकीय प्राथमिक पाठशाला उरना के स्थान पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुरेई स्थापित किए जा रहे हैं।

दो मतदान केंद्रों का नाम शुद्ध किया गया है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला घिसल के स्थान पर राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिलौर और 22-घिसल राजकीय प्राथमिक पाठशाला हिलौर के स्थान पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला घिसल किया गया है।

उपायुक्त ने भरमौर अनुसूचित जनजाति विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदाताओं व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपना नाम मतदान सूची में अवश्य जांचने की अपील की है। अगर किसी के नाम, पता, ङ्क्षलग, फोटो आदि की शुद्धि हो तो संबंधित फार्म निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भरमौर व सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पांगी स्थित किलाड़ के कार्यालय में जमा करवाएं या राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल में जाकर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी