संस्‍था के स्‍वयंसेवकों ने घर-घर से जुटाया भोजन, टांडा अस्‍पताल में मरीजों के तीमारदारों को बांटा

NGO Volunteer Distribute Food सच्चिदानंद एन्क्लेव वेलफेयर सोसायटी सेवा भारती के सहयोग से डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में कोविड -19 रोगियों के तीमारदारों को स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर से एकत्रित हुआ भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 09:41 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 09:41 AM (IST)
संस्‍था के स्‍वयंसेवकों ने घर-घर से जुटाया भोजन, टांडा अस्‍पताल में मरीजों के तीमारदारों को बांटा
वेलफेयर सोसायटी सेवा भारती के सहयोग से टांडा में कोविड -19 रोगियों के तीमारदारों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं।

कांगड़ा, संवाद सहयोगी। NGO Volunteer Distribute Food, सच्चिदानंद एन्क्लेव वेलफेयर सोसायटी सेवा भारती के सहयोग से डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में कोविड -19 रोगियों के तीमारदारों को स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर से एकत्रित हुआ भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं। गत दिवस सेवा भारती के स्वयंसेवक, गुरु द्रोणाचार्य नर्सिंग कॉलेज योल कैंट की नर्सिंग छात्राएं तथा सेवा भारती के प्रमुख विनोद अग्रवाल, सच्चिदानंद एन्क्लेव के प्रमुख डॉ. सुरेंद्र निखिल गुप्ता ने स्वयंसेवकों द्वारा टांडा अस्पताल में भोजन सेवा प्रदान की।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि सच्चिदानंद एन्क्लेव वीरता के निवासियों ने रात के खाने के लिए 50 पैकेट भोजन की व्यवस्था की थी। उन्होंने कहा योल कैंट स्थित गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों द्वारा 35 भोजन पैकेट वितरित किए गए। कॉलेज के नर्सिंग छात्र स्वयं कोविड-19 रोगियों के परिवार को को भोजन के पैकेट वितरित कर रहे हैं, जिसमें नेहा, पल्लवी, काजल, मुस्कान, मानसी, प्रियंका, वैशाली, स्वाति और रवीना, तथा सच्चिदानंद एन्क्लेव से पैक्ड फूड की व्यवस्था करने वालों में डॉ. सुरेंद्र निखिल गुप्ता, राकेश शर्मा, शिव वर्मा, सौरव भाटिया, अश्विनी चौधरी, अनिल लुडियार्क, हिमांशु तलवार और सतीश भाटिया का मुख्य योगदान रहा है।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस माह के अंत तक तीमारदारों के लिये पैक्ड फूड सेवा जारी रहेगी। सभी लोग टीकाकरण की सुविधा का लाभ लें। सभी कोविड-19 को लेकर सतर्क व जागरूक रहें। उन्होंने कहा जिला में पहले के मुकाबले प्रतिदिन आने वाले संक्रमित रोगियों की संख्या में कमी आई है। सतर्कता जारी रखें और कोविड-19 नियमों की अवहेलना न करें।

लगातार कोविड-19 नियमों की पालना सुरक्षा के लिए जरूरी है। दो गज दूरी रखें, बार बार हाथों को साबुन से धोते रहें और सैनिटाइज करते रहें। सबसे जरूरी मास्क जरूर पहनें, बिना मास्क के न रहें यह खतरनाक हो सकता है। भीड़भाड़ वाले स्थानों से भी दूर रहें।

chat bot
आपका साथी