Panchayat Pradhan Oath: नवनिर्वाचित पंचायत प्रधान, उपप्रधान और बीडीसी सदस्‍यों ने ली शपथ

Panchayat Pradhan Oath तीन चरणों में हुए पंचायती राज चुनावों में चुने गए ग्राम पंचायत प्रधान उप-प्रधान व पंचायत समिति सदस्यों का आज सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह हुआ। शपथ ग्रहण समारोह हर ब्लाॅक के खंड विकास कार्यालय में हुए।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 09:32 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 12:21 PM (IST)
Panchayat Pradhan Oath: नवनिर्वाचित पंचायत प्रधान, उपप्रधान और बीडीसी सदस्‍यों ने ली शपथ
पंचायत प्रधान, उप-प्रधान व पंचायत समिति सदस्यों का आज सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।

धर्मशाला, जेएनएन। तीन चरणों में हुए पंचायती राज चुनावों में चुने गए ग्राम पंचायत प्रधान, उप-प्रधान व पंचायत समिति सदस्यों का आज शपथ ग्रहण समारोह हुआ। शपथ ग्रहण समारोह हर ब्लाॅक के खंड विकास कार्यालय में हुआ और एसडीएम ने उन्हें पद की गोपनीयता व गरीमा बनाए रखने की शपथ दिलाई। जिला कांगड़ा में तीन चरणों में हुई चुनावी प्रक्रिया में 814 पंचायतों के प्रधान व उपप्रधान चुने गए हैं। इसके अलावा 359 पंचायत समिति सदस्य भी चुने गए हैं। हालांकि ब्लॉक इंदौरा की बंसतपुर पंचायत में मतगणना को लेकर विवाद पैदा हुआ था, लेकिन निर्वाचन आयोग ने शनिवार को इस पंचायत के पुन: मतदान करवाकर सभी पंचायतों की मतदान एवं चुनावी प्रक्रिया संपन्न कर ली है। जिला पंचायत अधिकारी कांगड़ा अश्वनी शर्मा ने बताया हर ब्लॉक कार्यालय में आज प्रधान, उपप्रधान व बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई गई है। धर्मशाला ब्लॉक के सदस्यों की शपथ ब्लॉक कार्यालय भवन में हुई।

देहरा ब्लॉक की भुवनेश्वर स्टेडियम में हुई शपथ

विकास खंड परागपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा प्रधानों को सुबह 10:00 बजे एसडीएम देहरा द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। भुवनेश्वर स्टेडियम देहरा में 79 पंचायतों के उप प्रधानों तथा प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार सुबह 10:00 बजे निर्धारित किया गया। दोपहर 1:30 बजे इस ब्लॉक के 32 पंचायत समिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ देहरा के एसडीएम धनवीर ठाकुर द्वारा दिलाई जाएगी। विकास खंड परागपुर के पंचायत इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों ,उप प्रधानों तथा पंचायत समिति सदस्यों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने बारे सूचित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी