जोगेंद्ररनगर में कोरोना संक्रमण के फिर सामने आए 45 नए मामले

स्वास्थ्य विभाग से आज पांच बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार उप मंडल जोगेंद्रनगर के अंतर्गत कुल 109 लोगों के रैपिड एंटीजन टैस्ट के अंतर्गत कोविड 19 सैंपल लिए गए जिसमें से 45 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 05:29 PM (IST)
जोगेंद्ररनगर में कोरोना संक्रमण के फिर सामने आए 45 नए मामले
लडभड़ोल में आज कुल 109 रैपिड एंटिजन कोविड 19 सैंपल में से 45 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।

जोगेंद्रनगर, जेएनएन। उपमंडल जोगेंद्रनगर के अंतर्गत जोगेंद्रनगर व लडभड़ोल में आज लिए गए कुल 109 रैपिड एंटिजन कोविड 19 सैंपल में से 45 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से आज पांच बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार उप मंडल जोगेंद्रनगर के अंतर्गत कुल 109 लोगों के रैपिड एंटीजन टैस्ट के अंतर्गत कोविड 19 सैंपल लिए गए जिसमें से 45 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लडभड़ोल चिकित्सा खंड में 18 रैट सैंप्लस लिए गए जिसमें से 4 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर में आज लिए गए कुल 91 रैपिड एंटिजन टैस्ट में से 41 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसी तरह पिछले कल जोगेंद्रनगर उपमंडल में कुल 132 रैट सैंप्लस लिए गए थे जिनमें से 64 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।

जिसमें सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर में लिए गए कुल 125 रैट सैंप्लस में से 29 जबकि लडभड़ोल चिकित्सा ब्लॉक के अंतर्गत कुल 107 सैंप्लस लिए गए थे जिसमें से 35 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। इस तरह महज दो दिनों में ही जोगेंद्रनगर उपमंडल में कुल 241 रैट सैंप्लस में से 109 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी