कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में लापरवाही, पड़ेगी भारी

हिमाचल प्रदेश ने बेशक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने में देशभर में पहला स्थान पा लिया है लेकिन दूसरी डोज लेने में अब लोगों लापरवाह दिख रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोबाइल फोन पर दूसरी डोज लेेने के लिए मैसेज भेजे जा रहे।

By Neeraj Kumar AzadEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 09:06 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 09:06 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में लापरवाही, पड़ेगी भारी
कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में लापरवाही, पड़ेगी भारी। जागरण आर्काइव

शिमला, यादवेन्द्र शर्मा। हिमाचल प्रदेश ने बेशक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने में देशभर में पहला स्थान पा लिया है, लेकिन दूसरी डोज लेने में अब लोगों लापरवाह दिख रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहली वैक्सीन ले चुके लोगों को निर्धारित 84 दिन पर मोबाइल फोन पर दूसरी डोज लेेने के लिए मैसेज भेजे जा रहे। हैरत यह कि करीब दस लाख लोगों को ऐसे मैसेज भेजे गए हैं, लेकिन टीकाकरण केंद्र पर बहुत कम लोग पहुंच रहे हैं। कई जगह 10 से 20 लोग ही पहुंच रहे हैं।

दोनों डोज के बीच 84 से 120 दिन का अंतर जरूरी होता है। 120 दिन से अधिक का अंतर होने से एंटीबाडी नहीं बनने का खतरा रहता है। यही कारण है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद 84 से 120 दिन के भीतर वैक्सीन लेने का निर्देश दिया है। बावजूद इसके इसके लोग 100 से अधिक दिन बाद वैक्सीन लगाने आ रहे हैं।

इससे स्वास्थ्य विभाग की ङ्क्षचताएं बढ़ी हुई हैं। 30 नवंबर तक सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह तभी पूरा हो सकता है जब सभी पात्र लोग 84 दिन पूर्ण होने के बाद वैक्सीन लगाएं।

किन्नौर सहित अन्य दूर दराज के क्षेत्रों में लोग वैैक्सीन की दूसरी डोज को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं और देर से आ रहे हैं। इन दिनों खेतों और घास कटाई में व्यस्त होने के कारण लोग कम तादाद में वैक्सीन लेने आ रहे हैं।

-सोनम नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर।

प्रदेश में वैक्सीन की कमी नहीं है। वैक्सीन सभी जिलों को उपलब्ध करवाई गई है। पात्र लोग दूसरी डोज समय पर लें। वैक्सीन लगवाने के लिए आशा वर्कर के अलावा शहरी व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा भी जागरूक किया जा रहा है।

-हेमराज बैरवा, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश

आठ अक्टूबर तक लगी डोज

पहली डोज,5677721

दूसरी डोज,2904494

प्रतिदिन,25 से 35 हजार

प्रतिदिन पहली डोज,1500 से 2000

जिलों में उपलब्ध वैक्सीन डोज

जिला,वैक्सीन

बिलासपुर,53660

चंबा,92410

हमीरपुर,77150

कांगड़ा,190670

किन्नौर,8370

कुल्लू,70660

लाहुल स्पीति,3580

मंडी,160960

शिमला,125210

सिरमौर,81260

सोलन,127560

ऊना,92930

कुल,1084420

chat bot
आपका साथी