द्रोणाचार्य कॉलेज में नई शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय वेबिनार 29 से

द्रोणाचार्य महाविद्यालय रैत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिष

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:30 AM (IST)
द्रोणाचार्य कॉलेज में नई शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय वेबिनार 29 से
द्रोणाचार्य कॉलेज में नई शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय वेबिनार 29 से

संवाद सहयोगी, कांगड़ा : द्रोणाचार्य महाविद्यालय रैत, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद व राजकीय महाविद्यालय राजपुर के सौजन्य से 29 व 30 अक्टूबर को नई शिक्षा नीति 2020 विषय पर रैत में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार, प्रो. सुनील गुप्ता अध्यक्ष राज्य उच्च शिक्षा परिषद व प्रो. योगिद्र सिंह वर्मा पूर्व कुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति पर विचार रखेंगे। वेबिनार में प्रतिभागियों से अनुसंधान पत्र आमंत्रित किए गए हैं। महाविद्यालय के निदेशक डा. बीएस पठानिया ने सभी शिक्षाविदों से आग्रह किया है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रियान्वित करने के लिए जल्द पंजीकरण प्रकिया पूरी कर अपने अनुसंधान पत्र ईमेल के माध्यम से भेजें।

chat bot
आपका साथी