25 जनवरी को नगर परिषद हॉल में मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम) डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को उपमंडल स्तरीय समारोह स्थानीय नगर परिषद हॉल में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों पर भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

By Richa RanaEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 03:40 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 03:40 PM (IST)
25 जनवरी को नगर परिषद हॉल में मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 को उपमंडल स्तरीय समारोह नगर परिषद हॉल में आयोजित किया जाएगा।

नूरपुर, ज्‍ेएनएन। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम) डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को उपमंडल स्तरीय समारोह स्थानीय नगर परिषद हॉल में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस दिवस पर नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों पर भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के नए पंजीकृत मतदाताओं को वोटर कार्ड वितरित करने सहित उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस अवसर पर मतदाताओं को उनके वोट का महत्व बताने के साथ उन्हें मताधिकार करने की शपथ दिलाई जायेगी। इस मौके पर नये पंजीकृत मतदाताओं, बूथ लेवल अधिकारियों सहित विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी