नाहन शिमला राष्‍ट्रीय राजमार्ग 907ए शनाडी मंदिर के पास भूस्खलन से हुआ बंद

जिला सिरमौर में लगातार हो रही बारिश का कहर अब दिखने लग पड़ा है। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों की मिट्टी बिल्कुल नरम होकर जगह-जगह भूस्खलन का रूप ले रही हैं। जिला के संपर्क मार्गों सहित राष्ट्रीय राजमार्ग स्टेट हाईवे तथा डिस्ट्रिक्ट मेजर रोड बंद हो रहे हैं।

By Richa RanaEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:00 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:00 PM (IST)
नाहन शिमला राष्‍ट्रीय राजमार्ग 907ए शनाडी मंदिर के पास भूस्खलन से हुआ बंद
जिला सिरमौर में लगातार हो रही बारिश का कहर अब दिखने लग पड़ा है।

नाहन, जागरण संवाददाता। जिला सिरमौर में लगातार हो रही बारिश का कहर अब दिखने लग पड़ा है। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों की मिट्टी बिल्कुल नरम होकर जगह-जगह भूस्खलन का रूप ले रही हैं। जिसके चलते जिला के संपर्क मार्गों सहित राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाईवे तथा डिस्ट्रिक्ट मेजर रोड बंद हो रहे हैं।

मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे के आसपास नाहन शिमला नेशनल हाईवे शनाडी मंदिर के समीप के पास पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिरने से बंद हो गया। एनएच बंद होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है। जैसे ही एनएच बंद हुआ लोगों ने इसकी सूचना विभाग को दी तथा मौके पर विभाग की जेसीबी पहुंच गई है। जैसे ही पहाड़ से पत्थर गिरने बंद होंगे। जेसीबी मशीन एनएच को बहाल कर देंगी।

मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह से ही हल्के हल्के पत्थर इस स्थान पर गिर रहे थे तथा दोपहर करीब 1:00 बजे पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिरने शुरू हुए और नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया। गनीमत यही रही कि जब पहाड़ से पत्थर गिर रहे थे, तो कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ। जेसीबी मशीन के मौके पर पहुंचने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही नाहन शिमला नेशनल हाईवे को वाहनों के लिए बाहल कर दिया जाएगा।

इससे पहले मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे के आसपास नाहन श्रीरेणुकाजी हरिपुरधार मार्ग ददाहू से 1 किलोमीटर आगे पहाड़ से भारी मात्रा में भूस्खलन होने से बंद हो गया था। जिसे बहाल करने के लिए जेसीबी मशीन लगी हुई है, पर भारी मात्रा में मलबा आने से देर रात तक की इस रोड़ के बाहल होने की उम्मीद जताई जा रही है। उधर नेशनल हाईवे नाहन मंडल के अधिशासी अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि नाहन शिमला नेशनल हाईवे को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी