पांवटा साहिब सिविल अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल माध्‍यम से शुभारंभ करेंगे नरेंद्र मोदी

कोरोना को देखते हुए केंद्र तथा प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन्हीं तैयारियों के चलते वीरवार को जिला सिरमौर के पावटा सिविल अस्पताल में पीएम केयर्स से नवनिर्मित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट 1000 एलपीएम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण व शुभारंभ करेंगे।

By Richa RanaEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 06:02 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 06:02 PM (IST)
पांवटा साहिब सिविल अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल माध्‍यम से शुभारंभ करेंगे नरेंद्र मोदी
ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल माध्‍यम से शुभारंभ करेंगे नरेंद्र मोदी!

 नाहन, जागरण संवाददाता। देशभर में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र तथा प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन्हीं तैयारियों के चलते वीरवार को जिला सिरमौर के पांवटा सिविल अस्पताल में पीएम केयर्स से नवनिर्मित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट 1000 एलपीएम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण व शुभारंभ करेंगे। इस ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ 10:30 बजे किया जाएगा।

जिसमें वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल होंगे। जबकि स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, पावटा साहिब के विधायक एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप पावटा साहिब में उपस्थित होंगे। हिमाचल प्रदेश में सरकार द्वारा 28 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। जिसमें से अब तक 15 से अधिक प्लांट शुरू हो गए हैं तथा शेष का कार्य प्रगति पर चल रहा है। जिला सिरमौर में प्रधानमंत्री केयर फंड से पोंटा साहिब में 1000 एलपीएम की क्षमता वाला यह पहला प्लांट है। इसके अतिरिक्त 500 एलपीएम ऑक्सीजन का प्लांट डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में तैयार हो चुका है। जिसका जल्द लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त जिला सिरमौर के कोविड डेडीकेटेड अस्पताल सराहां में 200 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट प्रस्तावित है। जिसका कार्य शुरू होने वाला है। इसके अतिरिक्त जिला सिरमौर के राजगढ़ व शिलाई सिविल अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रदेश तथा केंद्र सरकार को पत्राचार किया है। जिला सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सहगल ने बताया कि पावटा साहिब सिविल अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट 1000 एलपीएम करीब 2 करोड रुपये की लागत से तैयार हुआ है। यह ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर्स फंड के तहत स्वीकृत हुआ था। रिकॉर्ड समय में ही तैयार कर लिया गया है। उधर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरवार प्रातः 10:30 पौंटा साहिब सिविल अस्पताल के पीएसए ऑक्सीजन प्लांट 1000 एलपीएम का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे।

chat bot
आपका साथी