नगरोटा बगवां में मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयतीं

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125वीं जयंती के मौके पर नगरोटा बगवां नगर परिषद द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग किनारे वार्ड नंबर 7 स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। नेताजी के मार्ग पर चलकर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 03:19 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 03:19 PM (IST)
नगरोटा बगवां में मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयतीं
नगरोटा बगवां में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती धूमधाम से मनाई।

नगरोटा बगवां, जेएनएन। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर नगरोटा बगवां नगर परिषद द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग किनारे वार्ड नंबर 7 स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर विधायक अरुण मेहरा, नगर परिषद अध्यक्ष रजनी बस्सी, उपाध्यक्ष नवयोग भारद्वाज, पार्षद वीणा देवी, हेमलता, मधु शर्मा, नायब तहसीलदार शशि शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष बलरामपुरी, नवनियुक्त जिला परिषद सदस्य विनय कुमार, पूजन भंडारी, नीटू बस्सी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण किया। नगर परिषद अध्यक्ष रजनी बस्सी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा वर्ग की प्रेरणा रहे हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क के सुंदरीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा एवं पार्क के अंदर चारों तरफ सुगंधमयी पौधे लगाए जाएंगे। विधायक अरुण मेहरा द्वारा विकासात्मक कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया है जिसके मद्देनजर शहर में नया इतिहास लिखा जाएगा। शहर की प्रत्येक गलियों में इंटरलॉक टाइल डाली जाएगी। नगर परिषद के समस्त पार्षदों के सहयोग से प्रत्येक कार्य को अंजाम दिया जाएगा।

वरमानी व स्वर्णा ने बनाई कार्यक्रम से दूरियां

नगर परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से नव चयनित पार्षद डॉ नरेश वरमानी एवं स्वर्णा वालिया ने दूरी बनाए रखी। इन दोनों पार्षदों द्वारा हालांकि कार्यक्रम आयोजन को भूल जाने की बात कही जा रही है परंतु जिस तरह से नगर परिषद में माहौल बन रहा है उससे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इन दोनों पार्षदों को यह आयोजन भूल गया या फिर भुला दिया गया क्योंकि प्रधान रहते हुए स्वर्णा वालिया इस कार्यक्रम में हर वर्ष सबसे पहले पहुंचती थी।

डा. नरेश वरमानी को प्रधान न बनाए जाने पर उनकी नाराजगी जग हाजिर है। वार्ड नंबर 5 से भी निर्दलीय उम्मीदवार मधु शर्मा जीत कर आई हैं इन तीनों पार्षदों में अंदर खाते क्या खिचड़ी पक रही है यह क्या गुल खिलाएगी यह भविष्य के गर्भ में छुपा हुआ है।

chat bot
आपका साथी