नगर निगम धर्मशाला का 149.32 करोड़ का बजट पारित, रास्तों व छोटी पुलियों के लिए 17 करोड़ का प्रावधान

नगर निगम धर्मशाला की बजट बैठक में 149.32 करोड़ का बजट पारित किया गया है। महापौर देवेंद्र जग्गी ने बजट पेश किया। जिसमें 17 करोड़ रुपये का प्रावधान रास्तों व छोटी पुलियों को लेकर किया गया है। वहीं पांच करोड़ पार्कों की मुरम्मत के लिए किया गया है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 03:09 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 03:09 PM (IST)
नगर निगम धर्मशाला का 149.32 करोड़ का बजट पारित,  रास्तों व छोटी पुलियों के लिए 17 करोड़ का प्रावधान
नगर निगम धर्मशाला की बजट बैठक में 149.32 करोड़ का बजट पारित किया गया है।

धर्मशाला, जेएनएन। नगर निगम धर्मशाला की बजट बैठक में 149.32 करोड़ का बजट पारित किया गया है। महापौर देवेंद्र जग्गी ने बजट पेश किया। जिसमें 17 करोड़ रुपये का प्रावधान रास्तों व छोटी पुलियों को लेकर किया गया है। वहीं पांच करोड़ पार्कों की मुरम्मत के लिए किया गया है।

प्रदेश की दूसरी नगर निगम धर्मशाला का वर्ष 2021-22 का बजट गुरुवार को पेश किया गया। नगर निगम के महापौर देवेंद्र जगी ने बजट प्रस्तुत किया। इस मौके पर उपमहापौर ओंकार नहेरिया, आयुक्त प्रदीप ठाकुर, एडिशनल आयुक्त डॉ मधु चौधरी सहित सभी पार्षद विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान एमसी धर्मशाला में 149 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया है।

जो कि पिछले वर्ष 140 करोड़ के मुकाबले लगभग 10 करोड़ ज्यादा है। नगर निगम चुनावों को देखते हुए बजट में लोकलुभावन बातें भी नजर आ रही हैं। जिसमें हर वार्ड के लिए बड़े स्तर पर विकास के जाने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। वहीं अपात स्थिति के लिए भी बजट का प्रावधान रखा गया है। वहीँ इस बार के बजट में कोई भी नया टैक्स व पहले की तय फीस को ही जारी रखा गया है। वहीं इसी बैठक के साथ सभी पार्षदों का विदाई समारोह भी किया गया।

chat bot
आपका साथी