रसोईघर में भड़की आग से झुलसी मां और बेटी गंभीर हालत में जोगेंद्रनगर से टांडा अस्‍पताल रेफर

Fire Incident Jogindernagar जोगेंद्रनगर में आग की एक घटना गंभीर रूप से झुलसी ढाई साल की बच्‍ची व उसकी मां को टांडा रेफर कर दिया गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 12:20 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 12:20 PM (IST)
रसोईघर में भड़की आग से झुलसी मां और बेटी गंभीर हालत में जोगेंद्रनगर से टांडा अस्‍पताल रेफर
रसोईघर में भड़की आग से झुलसी मां और बेटी गंभीर हालत में जोगेंद्रनगर से टांडा अस्‍पताल रेफर

जोगेंद्रनगर, राजेश शर्मा। जोगेंद्रनगर में आग की एक घटना गंभीर रूप से झुलसी ढाई साल की बच्‍ची व उसकी मां को टांडा रेफर कर दिया गया है। दोनों की तबीयत में सुधार न होने पर इन्‍हें जोगेंद्रनगर अस्‍पताल में डॉक्‍टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल टांडा के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे में मासूम बच्‍ची की दोनों टांगों और बाजू में गहरे घाव आए हैं और मां की भी दोनों टांगे झुलस गई हैं। शरीर के कई हिस्सों पर आग से नुकसान हुआ है।

हादसा मंगलवार देर शाम को पेश आया था। खडीहार पंचायत की 28 वर्षीय रीना देवी अपनी ढाई साल की बेटी आरुषि के साथ रसोईघर में मौजूद थी। गैस चूल्हे पर चाय बना रही थी तभी गैस सिलेंडर की पाईप में रिसाव होने के बाद आग भड़क उठी व पूरे रसोईघर में आग फैल गई। ढाई साल की बच्ची आग की चपेट में आ गई, जिसे बचाते हुए उसकी मां भी बुरी तरह झुलस गई।

जोगेंद्रनगर पुलिस ने आग में झुलसी महिला और घर में मौजूद परिवार के अन्‍य सदस्‍यों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाने के सब  इंस्पेक्टर केहर सिंह ने अस्पताल पहुंचकर आग में झुलसी मां और बेटी का हाल जाना है। अस्पताल की अपात सेवाओं में मौजूद महिला चिकित्सक डाॅक्‍टर नीलम ने प्राथमिक उपचार दिलाया। थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी