सिद्ध पुनणी में बरसात में फ‍िर मंडराया भूमि कटाव का खतरा, सराय भवन भी खतरे की जद में Kangra News

पुनणी में खड्ड के साथ निर्माणाधीन लिंक रोड सहित किनारे की जमीन इन दिनों खतरे की जद में है। गौरतलब है कि पिछली बरसात के दौरान इस खड्‌ड में तेज पानी के बहाव से भूमि कटाव के कारण गांव में निर्माणाधीन लिंक रोड को काफ़ी नुकसान पहुंचा था

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:24 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:24 AM (IST)
सिद्ध पुनणी में बरसात में फ‍िर मंडराया भूमि कटाव का खतरा, सराय भवन भी खतरे की जद में Kangra News
पुनणी में खड्ड के साथ निर्माणाधीन लिंक रोड सहित किनारे की जमीन इन दिनों खतरे की जद में है।

देहरा, संवाद सहयोगी। उपमंडल देहरा की ग्राम पंचायत पुनणी के गांव सिद्ध पुनणी में खड्ड के साथ निर्माणाधीन लिंक रोड सहित इस रास्ते के किनारे की जमीन इन दिनों खतरे की जद में है। गौरतलब है कि पिछली बरसात के दौरान इस खड्‌ड में तेज पानी के बहाव से भूमि कटाव के कारण गांव में निर्माणाधीन लिंक रोड को काफ़ी नुकसान पहुंचा था, जिसमें खड्ड का पानी लिंक रोड के मध्य में बनाये गए स्लैब पर न होकर दूसरी तरफ किनारे की जमीन का कटाव करता हुआ निकल गया था।

इस क्षेत्र के लोगों की चिंता यह है कि यथाशीघ्र अगर इस हेतु कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया तो इस बरसात में लिंक रोड समेत साथ लगती जमीन और समीप स्थित सराय के भवन को भी क्षति पहुंचने की आशंका है। हैरत की बात है कि उक्त क्षतिग्रस्त हिस्से पर एक वर्ष बीतने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ है तथा ऐसे में ग्रामीण प्रशासन से काफी नाराज हैं। बरसात का मौसम करीब आने पर ग्रामीणों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है।

इस संबंध में पुनणी पंचायत के पूर्व उपप्रधान गुरबचन सिंह मनकोटिया, सिद्ध पुनणी निवासी हरि सिंह, कृष्ण कुमार, रामलाल, संजय कुमार, संजीव कुमार व विकास कुमार सहित अन्य ग्रामीणों की मानें तो करीब एक वर्ष बीतने के बाद भी स्थिति जस की तस है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि यथाशीघ्र कोई सार्थक कदम उठाया जाए और उक्त क्षतिग्रस्त स्पॉट पर सुरक्षा दीवार का निर्माण करवाया जाए, ताकि लिंक रोड के साथ-साथ भूमि कटाव को रोका जा सके।

क्या कहते हैं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता

लोक निर्माण विभाग परागपुर के सहायक अभियंता राजन अग्रवाल का कहना है कि मौके की स्थिति का जायजा लेकर एस्‍टीमेट तैयार कर डिवीजन को भेजा जाएगा तथा स्वीकृति मिलने पर उक्त जगह पर क्रेट या सुरक्षा दीवार का निर्माण करवा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा फिलहाल जेसीबी मशीन द्वारा उक्त लिंक रोड के क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी