ओवैसी देश के लिए खतरा : सिद्दीकी

जागरण संवाददाता धर्मशाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में अल्पसंख्यकों को आत्मनिर्भर बना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:41 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:41 PM (IST)
ओवैसी देश के लिए खतरा : सिद्दीकी
ओवैसी देश के लिए खतरा : सिद्दीकी

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में अल्पसंख्यकों को आत्मनिर्भर बनाया है। यही वजह है कि आज अल्पसंख्यक समाज भाजपा के साथ जुड़ा है। यह बात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने वीरवार को धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में कही।

उन्होंने कहा कि ओवेसी जैसे नेता देश के लिए बड़ा खतरा हैं लेकिन अब सुमदाय बंटने वाला नहीं हैं। भाजपा किसी समुदाय विशेष की दुश्मन नहीं है। सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा ने अल्पसंख्यक वर्गो से नेता बनाए हैं और उन्हें चुनाव मैदान में भी उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में कुछ लोग बंटे जरूर हैं, लेकिन आपस में टूटे पुल को संवाद के माध्यम से जोड़ा जाएगा। संवाद प्रक्रिया देश के हर राज्य में शुरू हो चुकी है। जिला से लेकर बूथ स्तर तक भाजपा की विचारधारा को ले जाने का काम शुरू किया गया है। दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा ही जीत हासिल करेगी। हिमाचल प्रदेश में शीघ्र हज कमेटी का गठन होगा। कोरोना के कारण पहले सब यात्राएं बंद रही हैं लेकिन अब परिस्थितियां सामान्य होने लगी हैं। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राज बलि, भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा व जिला संगठनात्मक अध्यक्ष चंद्रभूषण नाग भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी