गर्भवती महिला की मौत की हो निष्पक्ष जांच

संवाद सूत्र जवाली सिविल अस्पताल नूरपुर में डिलीवरी के बाद गर्भवती महिला की मौत का मामला उजा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:55 PM (IST)
गर्भवती महिला की मौत की हो निष्पक्ष जांच
गर्भवती महिला की मौत की हो निष्पक्ष जांच

संवाद सूत्र, जवाली : सिविल अस्पताल नूरपुर में डिलीवरी के बाद गर्भवती महिला की मौत का मामला उजागर होने के बाद सोमवार को जवाली के विधायक अर्जुन सिंह पीड़ितस्वजनों से मिलने पंचायत आंबल के गांव ठेहडू पहुंचे तथा उन्होंने महिला की मौत पर शोक प्रकट किया। विधायक अर्जुन सिंह के समक्ष स्वजनों ने मौत के कारणों का खुलासा करते हुए कहा कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही महिला की मौत हुई है। जब डिलीवरी हो चुकी थी तो फिर स्वजनों को बताया क्यों नहीं गया। क्यों महिला के पास स्वजनों को नहीं जाने दिया गया। स्वजनों ने विधायक अर्जुन सिंह से फरियाद लगाई कि इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए तथा दोषी डॉक्टर सहित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि भविष्य में किसी की जान न जाए। इस पर विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि उन्होंने नूरपुर अस्पताल में कार्यरत एसएमओ डॉ दिलबर सिंह से उस रात्रि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सहित स्टाफ का ब्यौरा मांगा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसकी जांच विशेष एजेंसी से करवाई जाएगी तथा जो भी दोषी होगा उस पर यकीनन कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं मंगलवार को शिमला जा रहा हूं तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष इस मसले को रखूंगा। इसी के साथ परिवार की आर्थिक मदद की भी मांग रखी जाएगी। उन्होंने पीड़ित परिवार को 11 हजार की आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाई तथा कहा कि आगे भी परिवार की हरसंभव सहायता की जाएगी।

chat bot
आपका साथी