विधायक विशाल नैहरिया चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में आज लेंगे विकास कार्यों का जायजा

विधायक विशाल नैहरिया 21 जून को दोपहर 12 बजे धर्मशाला में मंदिर प्रशासन तथा मनोनीत न्यासियों के साथ श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर में हो रहे विकास कार्यों के संबंध में बैठक कर मंथन करेंगे। इस दौरान मदिर प्रशासन के सरकारी और गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहेंगे।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:51 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:51 PM (IST)
विधायक विशाल नैहरिया चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में आज लेंगे विकास कार्यों का जायजा
श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर का फाइल फोटो। जागरण आर्काइव

योल, संवाद सहयोगी। विधायक विशाल नैहरिया 21 जून को दोपहर 12 बजे धर्मशाला में मंदिर प्रशासन तथा मनोनीत न्यासियों के साथ श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर में हो रहे विकास कार्यों के संबंध में बैठक कर मंथन करेंगे। इस दौरान मदिर प्रशासन के सरकारी और गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहेंगे।

बकौल विशाल नैहरिया, काफी समय से न्यास के सदस्य मंदिर के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रशासन से मांग कर रहे हैं। इस कारण प्रशासन और न्यास सदस्यों के साथ विकास कार्यों पर मंथन कर उन्हें गति प्रदान करने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। मंदिर के सभी विकास कार्य पहले मंदिर प्रशासन ही टेंडर लगवा कर करवाता रहा है। दो साल से सरकार के निर्देश के अनुसार सभी विकास कार्य लोक निर्माण विभाग से ही करवाए जाएंगे। हालांकि कार्यों में कुछ विलंब हो रहा है। शिव मंदिर का पुनर्निर्माण व आदि हिमानी चामुंडा मंदिर का पुनर्निर्माण पांच साल से धीमी गति से हो रहा है।

------------

विधायक विशाल नैहरिया ने प्रशासन और मंदिर न्यास सदस्यों के साथ धर्मशाला में मंदिर के विकास कार्यों पर मंथन करने के लिए 21 जून को बैठक बुलाई है।

डा. हरीश गज्जू, सहायक मंदिर आयुक्त एवं एसडीएम धर्मशाला

-----------------

केशव पवन ने मरियाना पंचायत भवन निर्माण को दान दी भूमि

जवाली : उपमंडल जवाली के अधीन ग्राम पंचायत मरियाना के निवासी केशव ङ्क्षसह व पवन कुमार ने अपनी बेशकीमती पांच मरले जमीन पंचायत भवन के लिए दान दी है। पंचायत मरियाना में सरकारी भूमि न होने के कारण पंचायत को भवन बनाने के लिए जमीन नहीं मिल रही थी। जिस पर केशव ङ्क्षसह व पवन कुमार ने अपनी बेशकीमती पांच मरले जमीन दान दे दी। दोनों दानी सज्जनों ने यह जमीन जिला परिषद अंजू बाला की देखरेख में विभाग के नाम कर दी।

केशव ङ्क्षसह व पवन कुमार द्वारा जमीन दान देने से क्षेत्र में खुशी की लहर है तथा पंचायत सदस्यों सहित पंचायतवासियों ने केशव ङ्क्षसह व पवन कुमार का आभार व्यक्त किया है। जिला परिषद सदस्य अंजू बाला ने इस कार्य के लिए केशव ङ्क्षसह व पवन कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे दानी सज्जन कम ही मिलते हैं। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही मरियाना पंचायत का भवन बन पाएगा।

chat bot
आपका साथी