बैठक में मुख्यमंत्री के नूरपूर दौरे की तैयारियों पर की चर्चा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 19 नवंबर को नूरपूर विधानसभा क्षेत्र के प्रस्तावित एक दिवसीय प्रवास की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को विधायक राकेश पठानिया की अध्यक्षता में स्थानीय लोक निर्माण विश्रामगृह में बैठक आयोजित की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 06:14 PM (IST)
बैठक में मुख्यमंत्री के नूरपूर दौरे की तैयारियों पर की चर्चा
बैठक में मुख्यमंत्री के नूरपूर दौरे की तैयारियों पर की चर्चा

संवाद सहयोगी, नूरपुर : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 19 नवंबर को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रस्तावित एक दिवसीय प्रवास की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को विधायक राकेश पठानिया की अध्यक्षता में स्थानीय लोक निर्माण विश्रामगृह में बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। पठानिया ने बताया कि मुख्यमंत्री इस दिन प्रात: सुबह साढ़े 11 बजे रैहन स्थित हेलीपैड में पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे जसूर स्थित एचआरटीसी वर्कशॉप में 7.50 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले आधुनिक बस स्टैंड परिसर की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री लोक निर्माण विश्रामगृह नूरपुर में रुकेंगे, तदोपरांत वे नूरपुर के बौड़ स्थित मेपल फॉर्म में प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा कार्यसमिति की बैठक में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बाद दोपहर नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 60 करोड़ की लागत से बनने वाली तीन उठाऊ पेयजल योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर ¨सचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ठाकुर म¨हदर ¨सह भी मुख्यमंत्री के साथ होंगे।

इस दौरान बैठक में एसडीएम नूरपुर डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा, तहसीलदार डॉ. गणेश ठाकुर, डीएफओ वासु कौशल, अधिशाषी अभियंता दिनेश धीमान, केके कपूर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी आरएस वर्मा, बीएमओ डॉ. नीरज गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

----------------

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कल नूरपुर में

विधायक राकेश पठानिया ने बैठक में बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 18 नवंबर को प्रात: नौ बजे नूरपुर अस्पताल में बनाए जाने वाले मातृ-शिशु अस्पताल के लिए चिह्नित स्थल का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद नूरपुर अस्पताल का भी दौरा करेंगे। पठानिया ने बताया कि इसके उपरांत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नूरपुर के बौड़ स्थित मेपल फॉर्म में प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा कार्यसमिति की बैठक में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर लोकसभा सांसद शांता कुमार भी केंद्रीय मंत्री के साथ होंगे।

chat bot
आपका साथी