इंदौरा में आग से जली फसल का विधायक ने लिया जायजा, कहा किसानों को दिलाया जाएगा उचित मुआवजा

इंदौरा के तहत आती पंचायतों में पिछले कुछ दिनों से लग रही आग से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। आग से जली फसल देखकर चेहरे मुरझा गए है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 03:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 03:45 PM (IST)
इंदौरा में आग से जली फसल का विधायक ने लिया जायजा, कहा किसानों को दिलाया जाएगा उचित मुआवजा
इंदौरा की पंचायतों में पिछले कुछ दिनों से लग रही आग से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है।

भदरोआ, मुकेश सरमाल। विधानसभा इंदौरा के तहत आती पंचायतों में पिछले कुछ दिनों से लग रही आग से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। किसानों के आग से जली फसल देखकर चेहरे मुरझा गए है तो वहीं  छोटे किसान जो इस फसल पर ही निर्भर थे उनकी एक साल की कमाई आग के कारण राख हो गई है।

 हलेड़ में लगभग 30 एकड़ गेहूं की फसल आग लगने से बर्बाद हो गई थी। काम में व्यवस्था के कारण विधायक रीता धीमान शिमला थी जिस कारण वे आजसुबह ही शिमला से अपने विधानसभा क्षेत्र इंदौरा पहुंची। शिमला से आते ही वे सुबह प्रशासनिक अधिकारी इंदौरा नायब तहसीलदार व राजस्व विभाग की टीम व किसानों को  साथ लेकर गांव हलेड में आग से जली फसलों के हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची। 

विधायक रीता धीमान ने किसानों को आश्वासन दिया की उनकी सरकार से उनकी फसलों का उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। वहीं  विधायक ने किसानों को कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है और किसानों को उनका हक दिलवाना उनकी प्राथमिकता रहती है। इस मौके पर नायव तहसीलदार मदन लाल, पटवारी गोपाल शर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह पठानिया, अश्वनी शर्मा, गोरु कटोच व स्थानीय किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी