मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कोरोना संक्रमितों से की फोन पर बात, हेल्पलाइन नंबर भी किए जारी

Minister Virender Kanwar पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रविवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के कोरोना संक्रमितों से बात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और आश्वासन दिया

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 03:31 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 03:31 PM (IST)
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कोरोना संक्रमितों से की फोन पर बात, हेल्पलाइन नंबर भी किए जारी
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रविवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के कोरोना संक्रमितों से बात की

ऊना, जागरण संवाददाता। Minister Virender Kanwar, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रविवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के कोरोना संक्रमितों से बात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमितों की हर संभव मदद का प्रयास कर रही है। उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। कंवर ने कहा प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना से जूझ रहे मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध है। भविष्य के हालात को देखते हुए इनकी संख्या बढ़ाने पर भी कार्य हो रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए तथा उसी के अनुरूप निर्णय ले रही है। सभी वर्ग सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णयों की अनुपालना करें तथा कोरोना महामारी में सुरक्षित रहें।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से मरने वालों में 65 फीसद पुरुष, 90 प्रतिशत की आयु 45 वर्ष से अधिक, देखिए आंकड़ा

यह भी पढ़ें: नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बेड फुल, कोरोना मरीजों को लेकर पहुंची एंबुलेंस तीन घंटे तक खड़ी रहीं, पढ़ें खबर

उन्होने कहा कि भाजपा पार्टी के स्तर पर भी कोरोना प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैय्या कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ज़िला परिषद वार्ड धुंधला व मोमन्यार के कोरोना प्रभवित उनके ओएसडी विक्रम ठाकुर से फोन नंबर- 75800-44444 पर अपनी समस्या बता सकते हैं। जबकि बसाल, धमान्दरी व समूर वार्ड के लोग भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा से फोन नंबर 98178-10210 व भाजपा मंडलाध्यक्ष तरसेम लाल शर्मा से फोन नंबर 85807-39942 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मंडी में खड़े ट्रक से टकराई कार दो भाइयों की मौत, एयरफोर्स में तैनात बड़े भाई को छोड़ने जा रहा था छोटा

यह भी पढ़ें: 15 दिन पहले पंजाब में शादी समारोह से लौटे कोरोना संक्रमित 45 वर्षीय व्यक्ति की जवाली अस्पताल में मौत

यह भी पढ़ें: यहां पीएम केयर से मिले 30 वेंटिलेटर सात माह बाद भी इंस्टाल नहीं कर पाया स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल कॉलेज प्रबंधन

chat bot
आपका साथी