राकेश पठानिया बोले, अलग जिले बनाने के लिए आज भी हूं कृतसंकल्‍प, नूरपुर में बनेगा इंडोर स्‍टेडियम

Minister Rakesh Pathania नवन‍ियुक्‍त कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया ने कहा भविष्य में वह जिला कांगड़ा के पालमपुर नूरपुर और देहरा को अलग जिला बनाने के लिए आज भी कृतसंकल्प हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 05:36 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 05:36 PM (IST)
राकेश पठानिया बोले, अलग जिले बनाने के लिए आज भी हूं कृतसंकल्‍प, नूरपुर में बनेगा इंडोर स्‍टेडियम
राकेश पठानिया बोले, अलग जिले बनाने के लिए आज भी हूं कृतसंकल्‍प, नूरपुर में बनेगा इंडोर स्‍टेडियम

गगल/नूरपुर, जेएनएन। नवन‍ियुक्‍त कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया ने कहा भविष्य में वह जिला कांगड़ा के पालमपुर, नूरपुर और देहरा को अलग जिला बनाने के लिए आज भी कृतसंकल्प हैं। पठानिया ने कहा वह आगे भी इसके लिए लड़ाई जारी रखेंगे। पहली बार अपने नूरपुर गृह क्षेत्र में जाने से पहले गगल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्‍होंने यह बात कही। उन्होंने कहा जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में एक समान विकास की लहर चल रही है। बेरोजगारी पर पूछे गए सवाल के जवाब में पठानिया ने कहा प्रदेश सरकार रोजगार के नए अवसर प्रदान करवा रही है और आगे भी यही प्रयास जारी रखे जाएंगे।

राकेश पठानिया का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं तथा अन्य लोगों ने जगह-जगह स्‍वागत किया। नूरपुर  विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर भेड़खड्ड में पहुंचने पर एसडीएम डॉक्‍टर सुरेंद्र ठाकुर की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने नूरपुर तक मोटरसाइकिल तथा गाड़ियों  के काफिले के साथ वन मंत्री की अगुवाई की। वन मंत्री का शाहपुर, भाली, जौंटा, भड़वार  तथा वन विभाग के विश्राम गृह में पहुंचने पर लोगों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान वन मंत्री ने कहा कि नूरपुर में इन्‍डोर स्‍टेडियम जल्‍द बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी