गोविंद ठाकुर बोले, नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए गठित होगी टास्क फोर्स; शिक्षाविद होंगे शामिल

Education Minister Govind Thakur प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए राज्य स्तरीय टास्क फोर्स गठित की जाएगी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 04:25 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 04:25 PM (IST)
गोविंद ठाकुर बोले, नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए गठित होगी टास्क फोर्स; शिक्षाविद होंगे शामिल
गोविंद ठाकुर बोले, नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए गठित होगी टास्क फोर्स; शिक्षाविद होंगे शामिल

मनाली, जेएनएन। प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए राज्य स्तरीय टास्क फोर्स गठित की जाएगी। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने मनाली में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर अधिकारियों से चर्चा जारी है। शिक्षा मंत्री ने  कहा कि राज्य स्तरीय टास्क फोर्स में शिक्षा जगत से जुड़े व्यक्तियों के साथ ही शिक्षक, शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि और निजी विद्यालयों व विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह टास्क फोर्स नई शिक्षा नीति का व्यापक अध्ययन करने के बाद राज्य में इसे लागू करने के लिए सरकार को अपने सुझाव देगी।

नीति में शामिल विद्यालयी शिक्षा से संबंधित आठ विषयों पर विभागीय कार्यदल गठित किए जाएंगे। ये कार्यदल राज्य के परिपेक्ष्य में प्रत्येक विषय पर अपने सुझाव निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण को देंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा नई शिक्षा नीति को लागू करने से पहले विद्यालयी शिक्षा के सभी अधिकारियों, प्रधानाचार्यो, शिक्षकों, अभिभावकों और शिक्षाविदों से संवाद स्थापित कर एक व्यापक रणनीति तैयार की जाएगी, जिसे कैबिनेट में रखा जाएगा।

मंत्री ने कहा कि मनाली में चल रहब सभी विकासात्मक कार्यों को गति दे दी है। उन्होंने बताया घाटी में चल रहे सभी पुलों का निर्माण कार्य इसी साल पूरा करने की योजना है। उन्होंने बताया कि कोविड 19 के बीच भी सरकार ने विकास कार्यों को निरंतर जारी रखा है। उन्होंने कहा मनाली में बन रहे तीन नेचर पार्क भी जल्द ही तैयार हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी