रेलवे ने 20 रुपये बढ़ाया किराया

संवाद सूत्र नगरोटा सूरियां पठानकोट-जोगेंद्रनगर ट्रैक पर करीब 11 माह बाद सोमवार को रेल य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 04:34 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 04:34 AM (IST)
रेलवे ने 20 रुपये बढ़ाया किराया
रेलवे ने 20 रुपये बढ़ाया किराया

संवाद सूत्र, नगरोटा सूरियां : पठानकोट-जोगेंद्रनगर ट्रैक पर करीब 11 माह बाद सोमवार को रेल यातायात शुरू हुआ है। पहले दिन मात्र एक ही ट्रेन आई। रेलवे ने यात्रियों को खुशियों के साथ-साथ झटका भी दिया है। विभाग ने न्यूनतम किराये में 20 रुपये की बढ़ोतरी की है। पहले न्यूनतम किराया 10 रुपये था लेकिन अब 30 रुपये हो गया है। पठानकोट से बैजनाथ का पहले रेल किराया 30 रुपये था लेकिन अब यात्रियों को 50 रुपये वहन करने पड़ेंगे। बस से पठानकोट से बैजनाथ का किराया 190 रुपये है।

......................

सभी पैसेंजर ट्रेनों के किराये में 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले न्यूनतम 10 और अधिकतम 30 रुपये किराया था। अब न्यूनतम 30 और अधिकतम 50 रुपये किराया हो गया है।

-राजेश अग्रवाल, डीआरएम उत्तर रेलवे फिरोजपुर डिवीजन

....................

रेलवे स्टेशन और किराये का ब्योरा

रेलवे स्टेशन, पहले किराया अब

पठानकोट-नूरपुर 10 रुपये 30 रुपये

पठानकोट- तलाड़ा 10 रुपये 30 रुपये

पठानकोट- जवाली 15 रुपये 35 रुपये

पठानकोट- नगरोटा सूरियां 20 रुपये 40 रुपये

पठानकोट-गुलेर 20 रुपये 40 रुपये

पठानकोट-ज्वालामुखी रोड 25 रुपये 45 रुपये

पठानकोट- कांगड़ा 25 रुपये 45 रुपये

पठानकोट- नगरोटा बगवां 25 रुपये 45 रुपये

पठानकोट-पालमपुर 30 रुपये 50 रुपये

पठानकोट-बैजनाथ 30 रुपये 50 रुपये

chat bot
आपका साथी