Vidhansabha Winter Session: धर्मशाला में शीतकालीन विधानसभा की तैयारियों की आज होगी समीक्षा, विपिन सिंह परमार आज कर रहे बैठक

विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियां जोरों पर हैं। आज विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार जिला प्रशासन के अधिकारियों से बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। 10 से लेकर 15 दिसंबर तक तपोवन विधानसभा भवन में आयोजित होने वाली विधानसभा की तैयारियों को लेकर बैठक हो रही है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 12:34 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 12:34 PM (IST)
Vidhansabha  Winter Session: धर्मशाला में शीतकालीन विधानसभा की तैयारियों की आज होगी समीक्षा,  विपिन सिंह परमार आज कर रहे बैठक
आज विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार जिला प्रशासन के अधिकारियों से बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियां जोरों पर हैं। आज विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार जिला प्रशासन के अधिकारियों से बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधीश कांगड़ा डा. निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल ठाकुर के अलावा, नगर निगम के आयुक्त, बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग के अधिकारी मुक्य अभियंता लोनिवि, मुख्य अभियंता विद्युत, मुख्य अभियंता जलशक्ति विभाग, एसडीएम धर्मशाला, अधीक्षण अभियंता लोकनिर्माण विभाग, उपनिदेशक पर्यटन, सहायक महाप्रबंधक पर्यटन विकास निग, मुख्य अभियंता अधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोनिवि, प्रधानाचार्य टांडा मेडिकल कालेज अस्पताल, महाप्रबंधक बीएसएनएल, जिला सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी, उप निदेशक उद्यान विभाग, आदेशक गृहरक्षक नवीं वाहिनी धर्मशाला, अग्निशमन अधिकारी व मंडली प्रबंधक एचआरटीसी इस बैठक में भाग ले रहे हैं।

10 से लेकर 15 दिसंबर तक तपोवन विधानसभा भवन में आयोजित होने वाली विधानसभा की तैयारियों को लेकर बैठक हो रही है। इस बैठक में विधानसभा की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। कौन कौन से विधायकों के कहां कहां ठेहरने का इंतजाम रहेगा और कहां पर जलपान व भोजन की व्यवस्था रहेगी किस तरह से रहेगी। इस पर भी चर्चा होगी कि कहां पर सुरक्षा के इंतजाम किस प्रकार से किए जाएंगे, स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर व बिजली पानी को लेकर इस तरह से इंतजाम होंगे इन सभी इंतजामों को लेकर यह बैठक होने जा रही है यह बैठक महत्वपूर्ण है।

chat bot
आपका साथी