जोगेंद्रनगर में मीडिया कर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

जोगेंद्रनगर में आज 18-44 आयु वर्ग के मीडिया कर्मियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। प्रदेश सरकार ने मीडिया कर्मियों को भी फ्रंट लाइन वर्कर्स की श्रेणी में शामिल कर रखा है। 18 से 44 आयु वर्ग के मीडिया कर्मियों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:47 PM (IST)
जोगेंद्रनगर में मीडिया कर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर में आज 18-44 आयु वर्ग के मीडिया कर्मियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।

राजेश शर्मा, जोगेंद्रनगर। सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर में आज 18-44 आयु वर्ग के मीडिया कर्मियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। प्रदेश सरकार ने मीडिया कर्मियों को भी फ्रंट लाइन वर्कर्स की श्रेणी में शामिल कर रखा है। इसी के तहत 18 से 44 आयु वर्ग के मीडिया कर्मियों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

इस बात की पुष्टि सहायक जन संपर्क अधिकारी जोगेंद्रनगर राजेश जसवाल ने की। उन्‍होंने बताया कि जोगेंद्रनगर सिविल अस्पताल में आज 18 से 44 आयु वर्ग में शामिल मीडिया कर्मियों का वैक्सीनेशन किया गया है। इस संदर्भ में सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत कोविड वैक्सीनेशन के लिए मीडिया कर्मियों के सत्यापन से संबंधित जिला लोक संपर्क अधिकारी (डीपीआरओ) को प्राधिकृत किया गया है।

chat bot
आपका साथी