24 मिनट में 149.32 करोड़ का बजट पेश

स्थान नगर निगम धर्मशाला का सभागार ....................... नगर निगम धर्मशाला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 04:20 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 04:20 AM (IST)
24 मिनट में 149.32 करोड़ का बजट पेश
24 मिनट में 149.32 करोड़ का बजट पेश

स्थान: नगर निगम धर्मशाला का सभागार

.......................

नगर निगम धर्मशाला की बजट बैठक करीब 20 मिनट देर से यानी 11.20 बजे शुरू हुई। हालांकि समय 11.00 बजे निर्धारित किया था लेकिन अधिकांश पार्षद महापौर देवेंद्र जग्गी के साथ 11.15 बजे नगर निगम कार्यालय पहुंचे। हालांकि पूर्व महापौर रजनी व उपमहापौर ओंकार नैहरिया जरूर उनसे पांच मिनट पहले पहुंच गए थे।

बजट बैठक 11.20 बजे शुरू हुई और 11.26 बजे महापौर देवेंद्र जग्गी ने बजट भाषण शुरू किया। उन्होंने बजट भाषण पढ़ने में केवल 24 मिनट का समय लिया यानी 11.50 बजे तक बजट भाषण पूरा कर दिया। बजट भाषण आठ पन्नों का था। महापौर ने भाषण में शामिल किए गए सभी प्रस्तावों को भी पार्षदों के समक्ष रखा और इस पर पार्षदों ने सहमति जाहिर की। महापौर ने बजट भाषण में साफ किया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा कुल आय में 4.1 फीसद बढ़ोतरी की उम्मीद है। इस बार निगम की राजस्व आय में 7.31 फीसद वृद्धि होगी और राजस्व खर्च में 58.11 फीसद की वृद्धि की संभावना है। उन्होंने भाषण में स्पष्ट किया कि राजस्व आय में 30.21 जबकि पूंजीगत प्राप्तियों से 74.75 करोड़ की आय होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए साफ किया कि शहरी गरीबों को आवास पर मिलने वाले अनुदान को बढ़ाया गया है। बजट बैठक दो घंटे 10 मिनट चली और दोपहर 1.30 बजे संपन्न हुई।

-प्रस्तुति : संवाद सहयोगी, धर्मशाला :

chat bot
आपका साथी