बलिदानी के नाम पर बनाई वाटिका से छेड़छाड़, स्वजन में रोष

संवाद सहयोगी पालमपुर उपमंडल बैजनाथ की जंडपुर पंचायत के बलिदानी विग कमांडर आशीष शर्मा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 04:00 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 04:00 AM (IST)
बलिदानी के नाम पर बनाई वाटिका से छेड़छाड़, स्वजन में रोष
बलिदानी के नाम पर बनाई वाटिका से छेड़छाड़, स्वजन में रोष

संवाद सहयोगी, पालमपुर : उपमंडल बैजनाथ की जंडपुर पंचायत के बलिदानी विग कमांडर आशीष शर्मा के नाम पर बनाई गई वाटिका को नुकसान पहुंचाने पर स्वजन ने रोष व्यक्त किया है। पर्यावरण प्रेमी एवं डिजास्टर मैनेजमेंट विशेषज्ञ सुरेश राज शर्मा ने बताया कि जंडपुर पंचायत में उनके पैतृक गांव के मौजा महाल जंडपुर में खसरा नंबर 674 को जामनगर एयर क्रैश में स्कूली बच्चों को बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले विग कमांडर आशीष शर्मा के नाम पर विकसित किया गया था। जमीन में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपकर लाडले की याद को ताजा करने का प्रयास किया गया था। सुरेश राज शर्मा का आरोप है कि साथ लगती जमीन के मालिक ने जबरन इस भूमि पर कब्जा कर यहां लगाई गई वाटिका को उजाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पटवारी की उपस्थिति में भूमि मालिक को अवगत करवाने के बाद भी लीज पर दी गई भूमि में कामगार लगातार वाटिका को नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस संदर्भ में पुलिस थाना पंचरुखी का सहारा भी लिया गया लेकिन इसके बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है। बकौल सुरेश राज, कुछ दिन पहले भी जब पूरा देश पर्यावरण दिवस मनाने में व्यस्त था तो जंडपुर गांव के बीचोंबीच बलिदानी के नाम पर बनाई गई वाटिका में नए पुराने पेड़ों को बेदर्दी से काटा जा रहा था। उन्होंने बताया कि उनकी पैतृक भूमि का भाइयों के बीच बंटवारा होने के बाद कुछ हिस्सा दूसरे भाई को चला गया, लेकिन कुछ ही वर्षाें बाद भाई ने यह भूमि किसी व्यक्ति को बेच दी। इसके बाद बलिदानी की वाटिका को उजाड़ने की कवायद शुरू हो गई। सुरेश राज शर्मा ने बताया कि पांच वर्ष पहले भी इन्हीं लोगों ने वाटिका में नए-पुराने पेड़ों को काटकर यहीं जला दिया था। बलिदानी के बूढ़े मां-बाप ने स्वयं भागदौड़ करपुलिस थाना पंचरुखी में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने मौका देखा और जले पेड़ों का जायजा लेकर नुकसान का आकलन किया। पंचायत ने भी तत्परता दिखाते हुए स्थानीय पटवारी से मौका दिखाकर भूमि के असली मालिक का पता लगाया। पटवारी ने निशानदेही के बाद उक्त भूमि खसरा नंबर 674 को बलिदानी विग कमांडर आशीष शर्मा के नाम बताते हुए मामला रफा-दफा करने की बात कही। सुरेश राज शर्मा ने आरोप लगाया कि उक्त भूमि की रजिस्ट्री बेनामी ट्रांसेक्शन के तहत हुई है व असली मालिक सामने न आकर केयर टेकर से यह कार्य करवा रहा है। इस संदर्भ में उन्होंने स्थानीय विधायक से भी मौका दिखाकर न्याय का दिलासा दिया था लेकिन अभी तक बलिदानी के परिवार को न्याय नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा कि इस वारदात का दोहराव न हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन एवं विधायक मुल्खराज प्रेमी से एक बार फिर से गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी