नगरोटा सूरियां में हुई प्रवचनों की अमृतवर्षा

संत निरंकारी मिशन सत्संग भवन नगरोटा सूरियां में संत समागम आयोजित कर मानव एकता दिवस मनाया गया। हरचक्कियां व लंज ब्रांचों के निरंकारी भक्तों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर संत समागम में संयोजक महात्मा प्रेम निरंकारी ने प्रवचनों की वर्षा करते हुए कहा कि संतों ने हमेशा सच को अपना कर मानवता की भलाई के ही कार्य किये। निरंकारी मिशन के तीसरे सतगुरु बाबा गुरवचन ने मानव कल्याण के लिए मिशन में कई अहम फैसले लिए। जिनमें दहेज रहित सादी शादियां व नशाबंदी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 05:41 PM (IST)
नगरोटा सूरियां में हुई प्रवचनों की अमृतवर्षा
नगरोटा सूरियां में हुई प्रवचनों की अमृतवर्षा

संवाद सूत्र, नगरोटा सूरियां : संत निरंकारी मिशन सत्संग भवन नगरोटा सूरियां में बुधवार को संत समागम आयोजित कर मानव एकता दिवस मनाया गया। इसमें हारचक्कियां व लंज शाखा के निरंकारी भक्तों ने हिस्सा लिया। संयोजक महात्मा प्रेम निरंकारी ने कहा संतों ने हमेशा सच को अपना कर मानवता की भलाई के ही कार्य किए। निरंकारी मिशन के तीसरे सतगुरु बाबा गुरवचन ने मानव कल्याण के लिए मिशन में कई अहम फैसले लिए। इनमें दहेज रहित सादी शादियां व नशाबंदी प्रमुख थे। उन्होंने कहा चौथे सतगुरु बाबा हरदेव सिंह ने निरंकारी भक्तों को आदेश दिया कि खून का बदला खून से जरूर लेंगे, लेकिन खून को नालियों में व्यर्थ न बहाकर नाड़ियों में बहा कर लिया जाएगा। तब से निरंकारी हर साल रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान करते हैं। समागम में नगरोटा सूरियां ब्रांच के मुखी महात्मा आरएस साहिल ने मंच संचालन किया। जबकि संचालक महात्मा बलदेव कौशल, लंज के मुख्य महात्मा नरेश कुमार, पूनम, परस राम, गुरध्यान सिंह व सोनिया धीमान ने भी प्रवचन किए।

chat bot
आपका साथी