Manali-Leh Highway: मनाली-लेह मार्ग का होगा विस्‍तार, अब आसानी से सीमा तक पहुंचेगी रसद

Manali Leh Highway सामरिक दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग पर अब सफर सुगम होगा। बीआरओ की ओर से 430 किलोमीटर लंबे मनाली-लेह मार्ग को पूरा डबललेन किया जाएगा। बीआरओ ने हाईवे को डबललेन बनाने का 90 प्रतिशत कार्य पहले ही पूरा कर लिया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 02:19 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 02:54 PM (IST)
Manali-Leh Highway: मनाली-लेह मार्ग का होगा विस्‍तार, अब आसानी से सीमा तक पहुंचेगी रसद
सामरिक दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग पर अब सफर सुगम होगा।

मनाली, जसवंत ठाकुर। Manali Leh Highway, सामरिक दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग पर अब सफर सुगम होगा। बीआरओ की ओर से 430 किलोमीटर लंबे मनाली-लेह मार्ग को पूरा डबललेन किया जाएगा। बीआरओ ने हाईवे को डबललेन बनाने का 90 प्रतिशत कार्य पहले ही पूरा कर लिया है। भूमि अधिग्रहण न होने के कारण वशिष्ठ, बाहंग, नेहरुकुंड, कुलंग, पलचान व कोठी में कुछ भाग शेष रह गया था। लेकिन अब राजस्व विभाग ने सीमा की सुरक्षा के मद्देनजर मनाली-सरचू सड़क को अहम मानते हुए शेष रही स्‍पाट को डबललेन करने की पहल की है।

इसके लिए राजस्व विभाग ने जिला कुल्लू में सड़क के साथ लगती जमीन को अधिगृहित करने को कहा है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इससे मनाली-लेह मार्ग पर आवाजाही बेहतर हो सकेगी। इस संबंध में उपायुक्त कुल्लू को प्रशासक नियुक्त किया गया है। इसके लिए 4.75 हेक्टेयर भूमि को अधिगृहित किया जाएगा। जिला कुल्लू के  पलचन, कोठी, कुलंग, बशीस्त, बहांग व अलेउ गांव की जमीन का अधिग़ृहण किया जाना है। 430 किमी लम्बे मनाली लेह मार्ग को बीआरओ को दो परियोजनाएं दीपक व हिमांक देख रही है। मनाली से सरचू तक दीपक परियोजना जबकि सरचू से लेह तक हिमांक परियोजना देख रेख कर रही है।

बीआरओ दीपक परियोजना की माने तो मनाली से सरचू तक सड़क को डबललेन करने का 90 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है। बीआरओ कमांडर उमा शंकर ने बताया भूमि अधिग्रहण के कारण कुछ भाग शेष रह गया था लेकिन अब प्रदेश सरकार के सहयोग से शेष रहे कार्य को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्‍ट में देरी पर संज्ञान लिया है। राजधानी शिमला से इस संबंध में कुल्‍लू प्रशासन को आदेश जारी किए गए हैं कि जल्‍द से जल्‍द भूमि अधिग्रहण करवाकर सीमा तक पहुंचने वाली इस सड़क को डबललेन  किया जाए।

यह भी पढ़ें: Vikram Batra Birth Anniversary: 18 साल की उम्र में ले लिया था नेत्रदान का निर्णय, जानिए शेरशाह की वीरता के किस्‍से

chat bot
आपका साथी