करवाचौथ से पहले मिट गया सिंदूर

पत्नी पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखने की तैयारी कर रही थी कि पति ने जहर खाकर जान दे दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 02:25 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 02:25 PM (IST)
करवाचौथ से पहले मिट गया सिंदूर
करवाचौथ से पहले मिट गया सिंदूर

संवाद सहयोगी, गगल : पति की लंबी आयु की कामना के लिए हर साल की तरह इस दफा भी तैयारियों में जुटी भडियाड़ा की मुनिता की मांग का सिंदूर करवाचौथ से महज चंद घंटे पहले ही मिट गया। मुनिता व उसके दो बच्चों पर बुधवार की रात भारी रही। मुनिता का सुहाग नहीं रहा और चार वर्षीय साहिल व दो वर्षीय किटू के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए छिन गया।

महिला के पति ने दवा की जगह जहरीला पदार्थ निगल लिया और उसकी टांडा अस्पताल में मौत हो गई। करवाचौथ की तैयारियों में जुटी मुनिता को क्या पता था कि जिस पति की लंबी उम्र की कामना के लिए वह व्रत रखने जा रही है वह नहीं रहेगा। राकेश मेहनत मजदूरी परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। अब परिवार के लिए और कोई सहारा नहीं रहा है। भडियाड़ा का 35 वर्षीय राकेश कुमार पिछले कुछ समय से अस्वस्थ था और हर रोज दवा का सेवन करता था। बुधवार रात उसने दवा की जगह जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी गगल मैहरदीन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, भड़ियारा की प्रधान कुशला देवी ने बताया कि राकेश कुमार की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया और वहां उसने दम तोड़ दिया। ज्वालामुखी में दुकानदार से शराब बरामद ज्वालामुखी (सपड़ी) : थाना ज्वालामुखी के तहत पुलिस ने वीरवार को गंजू दा बाग स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक दुकानदार से 5030 मिलीलीटर शराब बरामद की है। आरोपित जीत राम निवासी चिहडू बीड़ी-सिगरेट व कोल्ड डि्रंक्स की दुकान करता है। आरोपित ने कोल्ड ड्रिक्स की 18 खाली बोतलों में शराब भरकर रखी थी। डीएसपी तिलक राज ने बताया कि जीत राम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी