चंद्रताल झील में डूबे युवक का शव बरामद, प्रशासन की सलाह पर्यटक बरतें एहतियात

प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल- स्पीति स्थित की चंद्रताल झील में डूबे युवक का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है। वीरवार को मनाली का 40 वर्षीय राहुल ठाकुर पुत्र लोत राम जगतसुख मनाली निवासी नहाते हुए चंद्रताल झील में डूब गया था।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 02:37 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 02:37 PM (IST)
चंद्रताल झील में डूबे युवक का शव बरामद, प्रशासन की सलाह पर्यटक बरतें एहतियात
चंद्रताल झील में डूबे युवक का शव मिल गया है।

केलांग, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल- स्पीति स्थित की चंद्रताल झील में डूबे युवक का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है। वीरवार को मनाली का 40 वर्षीय राहुल ठाकुर पुत्र लोत राम जगतसुख मनाली निवासी नहाते हुए चंद्रताल झील में डूब गया था। लाहुल-स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि रेस्क्यू टीम द्वारा शव को निकाल लिया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए काजा भेजा दिया गया है।

उपायुक्त ने चंद्रताल झील की ओर जाने वाले पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे झील के समीप पहुंचने के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी एहतियात बरतें। उपायुक्त ने कहा कि बरसात का मौसम जारी है, ऐसे में तेज बारिश होने की सूरत में पर्यटक सावधानी बरतते हुए अनावश्यक ऐसी जगहों का रुख ना करें जहां उनकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।

chat bot
आपका साथी