चामुंडा मां को आज मध्‍यरात्रि में लगेगा 108 व्यजनों का भोग

शारदीय नवरात्र के दौरान श्री चामुंडा मां को आज मध्यरात्रि निहित पूजन के बाद 108 व्यजनों का भोग लगाया जाएगा। वीरवार को मंदिर के कपाट खुलते ही बाहरी राज्यों से आने वालों की आमद शुरू हो गई थी। जो दिन भर जारी रही।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 02:42 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:42 PM (IST)
चामुंडा मां को आज मध्‍यरात्रि में लगेगा 108 व्यजनों का भोग
श्री चामुण्डा नंदिकेश्वर धाम मंदिर में लाइन तो लगी लेकिन शारीरिक दूरी की दरकार।

योल, जेएनएन। शारदीय नवरात्र के दौरान श्री चामुंडा मां को आज मध्यरात्रि निहित पूजन के बाद 108 व्यजनों का भोग लगाया जाएगा। वीरवार को मंदिर के कपाट खुलते ही बाहरी राज्यों से आने वालों की आमद शुरू हो गई थी। जो दिन भर जारी रही।

शाम सात तक1240 श्रृद्धालु मां के दर नतमस्तक हुए। लेकिन 80 सुरक्षा कर्मी तैनात करने के बाद भी एसओपी के तहत शारीरिक दूरी की दरकार रही। अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि इस संबंध में सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं श्रृद्धालुओं ‌‌‌की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ।

chat bot
आपका साथी