Himachal Coronavirus Update: पांच पंचायतों में 22 मामले आने से मैहतपुर में लगाया कर्फ्यू

Himachal Coronavirus News Live Update ऊना की पांच पंचायतों में दो दिन में करीब 22 मामले आने और उनके संपर्क में बहुत ज्यादा लोगों के होने की आशंका के मद्देनजर वहां कर्फ्यू लगाया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 08:28 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 02:44 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: पांच पंचायतों में 22 मामले आने से मैहतपुर में लगाया कर्फ्यू
Himachal Coronavirus Update: पांच पंचायतों में 22 मामले आने से मैहतपुर में लगाया कर्फ्यू

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 1714 हो गई है, जबकि एक्टिव केस 1129 हो गए हैं। ऊना की पांच पंचायतों में बीते दो दिन में करीब 22 मामले आने और उनके संपर्क में बहुत ज्यादा लोगों के होने की आशंका के मद्देनजर वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 54 नए मामले आए, जबकि 52 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। ऊना की मेहतपुर, भटोली, देहलां, बनगढ़, जखेड़ा ग्राम पंचायतों में 9 अगस्त तक पूरी तरह से कर्फ्यू लगा दिया है।

कोरोना को मात देने वालों में 23 सोलन से, दस शिमला से, आठ कांगड़ा से,पांच चंबा से, चार सिरमौर से और दो ऊना से हैं। पॉजिटिव मामलों में सबसे अधिक बिलासपुर में 17 हैं। ये सभी एम्स साइट पर कार्य करने वाले 17 मजदूर हैं जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 12 सोलन में, दस कांगड़ा में, पांच सिरमौर में, तीन हमीरपुर में, चंबा, कुल्लू और शिमला में दो-दो, ऊना में एक मामला है।

चंबा जिले में दो और लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें से 34 वर्षीय व्यक्ति भरमौर की ग्राम पंचायत खणी के लाहल गांव का रहने वाला है, जो करोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आया था। दूसरा 13 वर्षीय किशोर स्वास्थ्य खंड चूड़ी की छतराडी पंचायत के बौर गांव का रहने वाला है, जो गुजरात से आया था।

chat bot
आपका साथी