Himachal Coronavirus Update: महिला चिकित्‍सक कोरोना पॉजिट‍िव, एक्‍ट‍िव केस हुए 303

Himachal Coronavirus News Live Update जिला सिरमौर के नाहन मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्‍सक चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिट‍िव पाई गई है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 08:25 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 04:56 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: महिला चिकित्‍सक कोरोना पॉजिट‍िव, एक्‍ट‍िव केस हुए 303
Himachal Coronavirus Update: महिला चिकित्‍सक कोरोना पॉजिट‍िव, एक्‍ट‍िव केस हुए 303

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना को मात देने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। यही कारण है कि सक्रिय मामले महज 303 ही रह गए हैं। प्रदेश में कुल 1078 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 754 स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। जिला सिरमौर के नाहन मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्‍सक चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिट‍िव पाई गई है। इस कारण नाहन मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल के स्‍टाफ में भी दहशत का माहौल है। महिला चिकित्‍सक के संपर्क में रहे स्‍टाफ सदस्‍यों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: नाहन मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्सक चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिट‍िव, स्‍टाफ सदस्‍यों का भी होगा टेस्‍ट

कोरोना से स्वस्थ होने की दर देश से आठ फीसद अधिक है। देश में 62 फीसद, जबकि हिमाचल में यह दर 69.94 हो गई है। देश में कोरोना मृत्यु दर 2.84 फीसद जबकि हिमाचल में 0.84 फीसद है। सोमवार को 26 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी, जबकि 14 नए पॉजिटिव सामने आए। स्वस्थ होने वालों में सबसे अधिक कांगड़ा से 11, हमीरपुर से नौ, बिलासपुर और ऊना से दो-दो, मंडी और चंबा से एक-एक हैं। प्रदेश में अभी तक कांगड़ा में  सबसे अधिक 211 और हमीरपुर में 195 ने कोरोना को मात दी है।

सोमवार को नए पॉजिटिव मामलों में चार चंबा से, तीन सोलन से, हमीरपुर और कांगड़ा से दो-दो, मंडी,बिलासपुर और ऊना से एक-एक है। देश में 10 लाख पर 7500 के सैंपल लिए जा रहे हैं, जबकि हिमाचल में यह दर 12800 प्रति 10 लाख पर है। कांगड़ा में 11 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इनमे  रछियालू का 35 वर्षीय युवक, चौगान का 23 वर्षीय, घुमाला की महिला और उसकी दो साल की बच्ची, पाइसा का 42 वर्षीय व्यक्ति, डाढ का 26 वर्षीय युवक, बड़ोह का 16 वर्षीय  किशोर के अलावा मैला की 45 वर्षीय महिला और उसकी 24 वर्षीय बेटी है।

chat bot
आपका साथी