Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में 72 फीसद हुई स्‍वस्‍थ होने वाले मरीजों की दर

Himachal Coronavirus News Live Update प्रदेश में स्वस्थ होने वालों की दर 72.04 फीसद हो गए है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्‍ट‍िव केस का आंकड़ा 300 से नीचे आ गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:29 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 02:20 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में 72 फीसद हुई स्‍वस्‍थ होने वाले मरीजों की दर
Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में 72 फीसद हुई स्‍वस्‍थ होने वाले मरीजों की दर

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्‍ट‍िव केस का आंकड़ा 300 से नीचे आ गया है। सरकार की सख्‍ती के बाद बीते तीन दिनों से कोरोना के नए मामले आने की दर कम हुई है। मंगलवार को एक साथ 27 संक्रमितों के कोरोना को मात देने के साथ ही एक्टिव मामले घट कर 282 रह गए हैं। प्रदेश में 22 जून को एक्टिव मामलों की संख्या  279 थी और 23 जून को एक साथ सबसे अधिक 54 मामले आने से इनका आंकड़ा 324 हो गया। इसके बाद से एक्टिव मामले 300 से नीचे नहीं आए। बीते एक सप्ताह से स्वस्थ होने वालों के आंकड़े के बढऩे से एक्टिव मामलों की संख्या में गिरावट आई है। प्रदेश में स्वस्थ होने वालों की दर 72.04 फीसद हो गए है।

यह भी पढ़ें; हिमाचल में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का लगेगा पता, रैंडम सैंपलिंग करेगा विभाग, रोजाना लिए जाएंगे 250 सैंपल

प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 1084 हैं। मंगलवार को स्वस्थ होने वाले 27 संक्रमित में दस कांगड़ा से, आठ हमीरपुर से, पांच शिमला से, दो सोलन से, मंडी और ऊना से एक-एक हैं। छह नए पॉजिटिव मामले में ऊना और शिमला से दो-दो, कांगड़ा और सोलन से एक-एक हैं।

यह भी पढ़ें; बीमार मां के पास आने की बजाय चार माह से अस्‍पताल में मरीजों की सेवा में डटा यह कोरोना योद्धा

chat bot
आपका साथी