Himachal Coronavirus Update: हमीरपुर और मंडी में कोरोना संक्रमण के नए मामले

Himachal Coronavirus News Live Update हमीरपुर और मंडी जिला के सुंदरनगर में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 08:25 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 03:51 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: हमीरपुर और मंडी में कोरोना संक्रमण के नए मामले
Himachal Coronavirus Update: हमीरपुर और मंडी में कोरोना संक्रमण के नए मामले

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोराना संक्रमण के नए मामले सामने आने का सि‍लसिला जारी है। हमीरपुर और मंडी जिला के सुंदरनगर में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। जिला हमीरपुर में दो और लोग पॉजिट‍िव पाए गए हैं। नोएडा से लौटा बड़सर के बतारली गांव का 29 वर्षीय कोरोना पॉजिट‍िव पाया गया है। युवक डुंगरी में संस्‍थागत क्‍वारंटाइन था। इसके अलावा दिल्‍ली से लौटे 53 वर्षीय व्‍यक्‍ित की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिट‍िव पाई गई है। बड़सर के झिलाड़ी का व्‍यक्‍ित दिल्‍ली से लौटा था व दियोटसिद्व में संस्‍थागत क्‍वारंटाइन था।

यह भी पढ़ें; Coronavirus: सुंदरनगर में कोरोना का नया मामला, कल नेगेटिव और आज पॉजिट‍िव आई रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में कमी आई है। प्रदेश में अब 315 ही एक्‍ट‍िव केस बाकी हैं, जबकि 728 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। बीते तीन दिन की बात करें तो कोरोना के नए मामले आने की रफ्तार भी कुछ कम हुई है। स्‍वस्‍थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

कोरोना मुक्त हुए कुल्लू जिले में रविवार को दो नए पॉजिटिव केस आए, जबकि 28 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी। प्रदेश में अब तक 68.42 फीसद संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। कुल्लू लौटा आइटीबीपी का जवान और राजस्थान से कुल्लू लौटी महिला पॉजिटिव पाई गई है। रविवार को 1440 सैंपल में से 1400 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। स्वस्थ हुए संक्रमितों में सोलन-हमीरपुर से आठ-आठ, कांगड़ा से सात, बिलासपुर से तीन और मंडी-ऊना से एक-एक हैं।

उधर, बद्दी के मधुमेह पीडि़त 80 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है। बुजुर्ग को ईएसआइ अस्पताल काठा (बद्दी) में रखा गया था। इनका परिवार लखनऊ से लौटा था। 17  नए पॉजिटिव में ऊना से सात, कांगड़ा से पांच, कुल्लू-सोलन से दो-दो और मंडी से एक पॉजिटिव आया हैं। सरकाघाट में 34 वर्षीय सेना का जवान पॉजिटिव पाया गया। वह पश्चिम बंगाल से 23 जून को घर आया था और होम क्वारंटाइन था। प्रदेश में अब 315 एक्टिव केस रह गए हैं।

शिमला में क्वारंटाइन व्यक्ति ने दम तोड़ा, रिपोर्ट नेगेटिव

राजधानी शिमला में होम क्वारंटाइन व्यक्ति की तबीयत खराब होने के बाद आइजीएमसी लाते समय रास्ते में मौत हो गई। हालांकि मरीज की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शिमला के मशोबरा में दिल्ली से लौटा व्यक्ति होम क्वारंटाइन था।

chat bot
आपका साथी