ज्‍वालामुखी में मासिक ऑनलाइन पहाड़ी गीत, नृत्य व भजन प्रतियोगिता में लवित, अदिति, कशिश व प्रिया प्रथम

आरएनटी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वालामुखी में मासिक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन तीन स्तरों पर किया गया जिसमें प्राथमिक स्तर माध्यमिक स्तर व सीनियर सेकेंडरी स्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। दीक्षा व रिद्धि ने क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

By Richa RanaEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:00 PM (IST)
ज्‍वालामुखी में मासिक ऑनलाइन पहाड़ी गीत, नृत्य व भजन प्रतियोगिता में लवित, अदिति, कशिश व प्रिया प्रथम
ज्‍वालामुखी में ऑनलाइन पहाड़ी गीत प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता व भजन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गईं।

ज्वालामुखी, जेएनएन। आरएनटी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वालामुखी में मासिक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन तीन स्तरों पर किया गया जिसमें प्राथमिक स्तर, माध्यमिक स्तर व सीनियर सेकेंडरी स्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में बच्चों के बीच ऑनलाइन पहाड़ी गीत प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता व भजन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गईं। प्राथमिक स्तर पर नृत्य प्रतियोगिता में नर्सरी से द्वितीय कक्षा तक की प्रतियोगिता में लवित, एंजेल व रूहानी ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा इसी तरह तृतीय कक्षा से पांचवी कक्षा तक की नृत्य प्रतियोगिता में अदिति, पावनी, तनवी, दीक्षा व रिद्धि ने क्रमशः पहला ,दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह माध्यमिक स्तर पर भजन प्रतियोगिता में कशिश, दिव्यांशी व मोहित ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा इसी तरह सीनियर सेकेंडरी स्तर पर पहाड़ी गीत प्रतियोगिता में प्रिया, केशवी, कशिश व मंयक ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ओपी वशिष्ठ और प्रबंध निर्देशक रमेश चंद ने इस तरह की वर्चुअल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विंग कॉर्डिनेटर्स, क्लास इंचार्ज, निर्णायक मंडल व विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य में भी बड़े स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी