Landslide: शिमला में यूएस क्लब के नजदीक हुए भूस्खलन में पहाड़ का बहुत बड़ा हिस्सा सड़क पर आकर गिरा

शिमला शहर के वीआइपी कहे जाने वाले एरिया यूएस क्लब में वीरवार रात को बारिश के बाद बड़ा भूस्खलन हुआहालांकि रात का समय होने के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआl रात भर सड़क पूरी तरह से बंद रही l

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:52 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:52 AM (IST)
Landslide: शिमला में यूएस क्लब के नजदीक हुए भूस्खलन में पहाड़ का बहुत बड़ा हिस्सा सड़क पर आकर गिरा
यूएस क्लब में भूस्खलन से पहाड़ का बहुत बड़ा हिस्सा सड़क पर आकर गिर गया है l

शिमला, जागरण संवाददाता। शिमला शहर के वीआइपी कहे जाने वाले एरिया यूएस क्लब में वीरवार रात को बारिश के बाद बड़ा भूस्खलन हुआ,हालांकि रात का समय होने के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ l रातभर सड़क पूरी तरह से बंद रही l यूएस क्लब से रिज की और को आने वाले रास्ते पर हुए भूस्खलन में पहाड़ का बहुत बड़ा हिस्सा सड़क पर आकर गिर गया है l

गनीमत रहीम की इसके बिल्कुल सामने होमगार्ड का हेडक्‍वार्टर भी है, यहां पर तैनात कर्मचारी और पूरा भवन पूरी तरह से सुरक्षित हैl सारा मलवा सड़क पर आकर ही रुक गयाl भवन को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है l नगर निगम प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने शुक्रवार को सुबह ही सड़क को खोलने के लिए मशीनें और मजदूर लगा दिए थेl अब सड़क को खोलने का काम चल रहा है l उम्मीद है कि आगामी 1 घंटे तक सड़क को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा, हालांकि अभी भी छोटे वाहनों को एक तरफ से निकाला जा रहा है l शहर में पिछले 1 दिन लगातार हो रही बारिश से कई जगह भूस्खलन हुआ है l

इससे पहले वीरवार रात को शोगी में हुए भूस्‍खलन में भी एक गाड़ी मलबे की चपेट में आ गई थी l इसमें दो लोग जख्मी हुए थे ,दोनों को आईजीएमसी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया हैl पंथाघाटी में भी एक घर के नीचे से डंगा निकलने के बाद घर को खतरा पैदा हो गया है l जिला प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि पहाड़ से नीचे ना ही गाड़ियां खड़े करें और हो सके तो भू संकलन के मामले में संवेदनशील स्थानों के नीचे ना जाए l उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि यूएस क्लब में बंद सड़क को खोलने का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगाl इसमें लोक निर्माण विभाग और नगर निगम दोनों की टीमें लगी हुई है l

chat bot
आपका साथी