अगले सप्ताह होगी ज्वालामुखी मंदिर की निशानदेही

संवाद सूत्र सपड़ी (ज्वालामुखी) ज्वालामुखी मंदिर की भूमि की निशानदेही अगले सप्ताह होगी। निशान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 08:34 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 08:34 PM (IST)
अगले सप्ताह होगी ज्वालामुखी मंदिर की निशानदेही
अगले सप्ताह होगी ज्वालामुखी मंदिर की निशानदेही

संवाद सूत्र, सपड़ी (ज्वालामुखी) : ज्वालामुखी मंदिर की भूमि की निशानदेही अगले सप्ताह होगी। निशानदेही में सभी प्रतिवादियों को बुलाया जाएगा और नायब तहसीलदार व राजस्व विभाग की टीम द्वारा सारी भूमि की निशानदेही करवाई जाएगी। इस निशानदेही में गोरख डिब्बी व मंदिर प्रबंधन के बीच अधिग्रहण को लेकर उपजा विवाद भी सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। निशानदेही होने पर ही यह ज्ञात हो पाएगा कि गोरख डिब्बी ने जो नवनिर्माण किया है क्या वह उन्होंने अपनी भूमि पर किया है या मंदिर ज्वालामुखी की भूमि पर। गौरतलब है कि गोरख डिब्बी द्वारा तीन मंजिला निर्माण करवाया जा रहा है, जिसको लेकर मंदिर न्यास, पुजारी वर्ग सहित विधायक धवाला ने कड़ा एतराज जताया था। इसके बाद निशानदेही की तारीख तय की गई पर गोरख डिब्बी प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्य संबंधी पत्र प्रस्तुत कर निशानदेही को आगे बढ़ा दिया गया। अब इस निशानदेही के लिए अगले सप्ताह के शुक्रवार व शनिवार के दिन सुनिश्चत किए गए हैं। मंदिर अधिकारी व तहसीलदार जगदीश शर्मा ने बताया कि निर्माण वैध है या अवैध ये तो निशानदेही के बाद ही पता चलेगा। मंदिर प्रबंधन अगले सप्ताह गोरख डिब्बी के साथ लगती भूमि ही नहीं बल्कि मंदिर ज्वालामुखी के सरंक्षण में सभी भूमि की निशानदेही करवाएगा।

chat bot
आपका साथी