बाइक-स्कूटी की टक्कर में महिला की मौत, धर्मशाला में मजदूर ने दम तोड़ा

पुलिस चौकी योल के तहत टंग बाजार में मंगलवार दोपहर मोटरसाइकल व स्कूटी की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुई स्कूटी चालक तिब्बती महिला की टांडा में मौत हो गई।

By Edited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:22 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:28 AM (IST)
बाइक-स्कूटी की टक्कर में महिला की मौत, धर्मशाला में मजदूर ने दम तोड़ा
बाइक-स्कूटी की टक्कर में महिला की मौत, धर्मशाला में मजदूर ने दम तोड़ा

जेएनएन, योल। पुलिस चौकी योल के तहत टंग बाजार में मंगलवार दोपहर मोटरसाइकिल व स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार तिब्बती महिला की डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठी महिला घायल हो गई है। मृत महिला की पहचान शेर‍िंग डोलकर पत्नी ताशी शेर‍िंग निवासी मैक्लोडगंज में रूप में हुई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शेर‍िंग डोलकर धर्मशाला से पालमपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान संजय लगवाल निवासी लंबागांव पत्नी अंजना देवी के साथ बाइक पर धर्मशाला की ओर जा रहे थे कि टंग बाजार में मोटरसाइकिल व स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में शेर‍िंग डोलकर व अंजना देवी घायल हो गईं और उन्हें टांडा अस्पताल पहुंचाया। टांडा में शेर‍िंग डोलकर ने दम तोड़ दिया, जबकि अंजना देवी उपचाराधीन है। सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी सुनील राणा ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

धर्मशाला में निर्माणाधीन भवन से गिरा मजदूर, दम तोड़ा
जेएनएन, धर्मशाला। जिला मुख्यालय धर्मशाला में मंगलवार को मजूदर की निर्माणाधीन भवन से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने इस बाबत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 32 वर्षीय रोनू निवासी तोताराणी धर्मशाला के सिविल रोड स्थित एक निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल की पैड़ को बांध रहा था। इस दौरान अचानक वह पैड़ से नीच गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग उसे जोनल अस्पताल धर्मशाला ले गए और यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी