कुठमां की टीम ने जीती घाड़जरोट में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता, विधायक ने 20 हजार देकर किया सम्‍मानित

Cricket Competition Gharjarot नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत घाड़जरोट गांव में लखनपुरीया यूथ क्लब की ओर से आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक अर्जुन ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विधायक अर्जुन ठाकुर यूथ क्लब के सफल आयोजन की बधाई दी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 11:21 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 11:21 AM (IST)
कुठमां की टीम ने जीती घाड़जरोट में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता, विधायक ने 20 हजार देकर किया सम्‍मानित
घाड़जरोट में किक्रेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक अर्जुन ठाकुर व अन्‍य।

ज्वाली, जेएनएन। नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत घाड़जरोट गांव में लखनपुरीया यूथ क्लब की ओर से आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक अर्जुन ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विधायक अर्जुन ठाकुर यूथ क्लब के सफल आयोजन की बधाई दी। इस क्रिकेटर प्रतियोगिता का शुभारंभ पांच फरवरी को किया गया था, जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम नॉन स्टार इलेवन कुठमा रही। वहीं उपविजेता टीम लखन पुरीया रही। ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर ने विजेता टीम को 20 हजार रुपये नकद व स्मृति चिन्ह दिया। वहीं उपविजेता टीम को 9700 रुपये व स्मृति चिह्न भेंट किया गया। वहीं, मैन ऑफ दी मैच लखन पुरीया टीम के संजय मेहरा रहे। मैन ऑफ दी सीरीज गौरव कुठमां से रहे। यूथ क्लब लखनपुरीया ने विधायक अर्जुन ठाकुर को शाल टोपी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य जीवना कुमारी, प्रधान लाहड़ू पंचायत वीरेंद्र गुलेरिया, एडवोकेट प्रीतम राणा, प्रधान कर्म चंद, कैप्टन रमेश चंद, यूथ क्लब लखनपुरीया के सदस्य अवतार सिंह पुरिया, मेजर जीएस पुरिया, जरम सिंह, कृपाल सिंह, राजकुमार, सतीश पुरिया, राजेश पुरिया, मुकेश पुरिया एपायर विरेंद्र उर्फ बिंदू, सावन सहित अन्‍य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी