कुल्‍लू में पुलिस अधिकारियों में थप्पड़ व लात प्रकरण में आज दर्ज होंगे बयान, सीएम ने तीन दिन में मांगी है रिपोर्ट

Kullu SP And CM Security Dispute केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हिमाचल दौरे के दौरान कुल्लू में पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारियों के बीच हुए थप्पड़-लात प्रकरण की जांच शुरू हो गई है। जांच टीम कुल्‍लू पहुंच गई है व आज अधिकारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 01:30 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 02:10 PM (IST)
कुल्‍लू में पुलिस अधिकारियों में थप्पड़ व लात प्रकरण में आज दर्ज होंगे बयान, सीएम ने तीन दिन में मांगी है रिपोर्ट
कुल्लू में पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारियों के बीच हुए थप्पड़-लात प्रकरण की जांच शुरू हो गई है।

कुल्‍लू, जेएनएन। Kullu SP And CM Security Dispute, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हिमाचल दौरे के दौरान कुल्लू में पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारियों के बीच हुए थप्पड़-लात प्रकरण की जांच शुरू हो गई है। जांच टीम कुल्‍लू पहुंच गई है व आज अधिकारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। जांच का जिम्मा डीआइजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन को सौंपा गया है। इस घटना के बाद डीजीपी संजय कुंडू भी शिमला से कुल्लू पहुंच गए हैं। तीनों पुलिस अधिकारियों को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस प्रकरण से काफी नाराज हैं। उन्‍होंने  तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़ें: एसपी कुल्लू ने मारा थप्पड़, सीएम के सुरक्षा अधिकारी ने चला दी लातें

एसपी गौरव सिंह सीबीआइ में प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले थे, इसकी मंजूरी मिल गई थी। इस विवाद के बाद उनकी प्रतिनियुक्ति रद हो सकती है। आइपीएस गौरव सिंह काफी तेज तर्रार अधिकारियों में से हैं। उन्‍होंने जिला कुल्‍लू में नशा माफि‍या पर बुरी तरह से लगाम कसी हुई है। कई तस्‍करों की संपत्ति भी जब्‍त कर ली गई है। माफ‍िया में उनके नाम का खौफ है। लेकिन अब उनके साथ यह विवाद भी जुड़ गया है। उधर, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मंत्री के खिलाफ वायरल पत्र मामले में सीआइडी ने तेज की जांच, पत्र लिखने वाले का जल्‍द होगा खुलासा

पूरे विवाद के बाद डीजीपी हिमाचल संजय कुंडू ने तुरंत संज्ञान लिया था। उन्‍होंने एसपी कुल्‍लू को मंडी डीआइजी कार्यालय व सीएम सुरक्षा के दो अधिकारियों को तुरंत पुलिस राज्‍य मुख्‍यालय तलब कर दिया है।

यह भी पढ़ें: कोविड संकट में एंबुलेंस में निशुल्‍क तेल भर रहे रिलायंस के पेट्रोल पंप, गुटकर व टकोली में छह लाख की राहत

यह भी पढ़ें: पंचरुखी में निजी बस और कार के बीच जोरदार टक्कर, लग गया लंबा जाम Kangra News

chat bot
आपका साथी