आइजीएमसी जाने से पहले डाक्टर का कर लें पता, अब तीन अगस्‍त से ये रहेंगेे छुट्टी पर

इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज (आइजीएमसी) में इन दिनों डाक्टर गर्मियों की छुट्टियों पर हैं। ऐसे में फालोअप वाले मरीज संबंधित डाक्टर के अस्पताल में होने का पता करके ही आएं। दूसरे चरण में करीब 129 डाक्टर तीन अगस्त से एक हफ्ते छुट्टी पर रहेंगे।

By Virender KumarEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:33 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:33 PM (IST)
आइजीएमसी जाने से पहले डाक्टर का कर लें पता, अब तीन अगस्‍त से ये रहेंगेे छुट्टी पर
आइजीएमसी में तीन अगस्‍त से कई डाक्‍टर छुट्टी पर रहेंगे। जागरण आर्काइव

शिमला, जागरण संवाददाता। इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज (आइजीएमसी) में इन दिनों डाक्टर गर्मियों की छुट्टियों पर हैं। ऐसे में फालोअप वाले मरीज संबंधित डाक्टर के अस्पताल में होने का पता करके ही आएं। पहले चरण में 23 जुलाई से पहली अगस्त तक करीब 136 डाक्टर छुट्टी पर रहे, वहीं अब दूसरे चरण में करीब 129 डाक्टर तीन अगस्त से एक हफ्ते छुट्टी पर रहेंगे। सोमवार से पिछले बैच के सभी डाक्टर ज्वाइन करेंगे।

तीन अगस्त से कार्डियोलाजी से डा. राजीव मरवाह, डा. राजेश शर्मा, डा. शिवानी राव, डा. प्रीतम, सीटीवीएस से डा. सुधीर मेहता, डा. बीआर ठाकुर, डा. राजेश चोपड़ा, स्किन से डा. रेनु, डा. अजीत नेगी, ईएनटी से डा. रमेश आजाद, डा. आरएस मिन्हास, गेस्ट्रोलाजी से डा. विशाल बोध, डा. श्रुति शर्मा, मेडिसिन से डा. जितेंद्र मोक्टा, डा. आरएस नेगी, डा. विवेक चौहान व डा. विमल भारती छुट्टी पर रहेंगे। इसके अलावा न्यूरोसर्जरी से डा. विनीत तन्वर, नेफ्रोलाजी से डा. आशीष कुमार, डा. राम ङ्क्षसह, आर्थो से डा. मनोज ठाकुर, डा. विनीत अग्रवाल, डा. डीआर चंदेल, गायनी से डा. बिशन धीमान, डा. कुशला पठानिया, डा. राजीव सूद, डा. सुभाष चौहान, पीडियाट्रिक से डा. राकेश शर्मा, डा. अरङ्क्षवद सूद, डा. मंगला सूद, रेडियोलाजी से डा. मनीश गुप्ता, डा. विकास, सर्जरी से डा. आरएस जोबटा, डा. यूके चंदेल, डा. ध्रुव शर्मा, यूरोलाजी से डा. पंपोश रैना, डा. गिरीश कुमार, डा. कैलाश चंद्र बरवाल, डा. कृति राणा, साइकेट्री से डा. देवेश शर्मा, डा. निधि शर्मा, डा. कुशेल वर्मा, पीडियेट्रिक सर्जरी से डा. राज कुमार, प्लमोनेरी से डा. मलय सरकार और डा. सुनील छुट्टी पर रहेंगे।

chat bot
आपका साथी